माता अरपा की महाआरती से छठ व्रत होगा प्रारम्भ

बिलासपुर. 28 अक्टूुबर नहाखा से छठ पूजा का प्रारम्भ होगा, उसी दिन शाम 5.00 बजे छठ घाट पर समिति द्वारा माता अरपा की महाआरती कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में ब्रह्मबाबा मंदिर के प्रमुख श्री श्री 1008 प्रेमदास जी महाराज उपस्थित रहेंगे। महाआरती में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धरमलाल कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, श्रीमती रश्मि सिंह संसदीय सचिव, श्री अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छ.ग.पर्यटन मंडल, श्री अमर अग्रवाल पूर्व मंत्री छ.ग.शासन, अरूण साव-सांसद, धरमजीत सिंह-विधायक लोरमी, शैलेश पाण्डेय-विधायक बिलासपुर, रजनीश सिंह-विधायक बेलतरा, रामशरण यादव-महापौर बिलासपुर, अरूण सिंह चौहान- अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर, प्रमोद नायक-अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर उपस्थित रहेंगे।

समिति के अध्यक्ष प्रवीण झा ने बताया कि आरती में शामिल होने के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों एवं सामाजिक संस्था प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। श्री झा ने यह भी अपील की है कि अधिक से अधिक से लोग माता अरपा की आरती में शामिल हो।
छठ पूजा समिति सचिव अभय नारायण राय ने बताया कि अरपा माता की आरती शुद्धता, पवित्रता एवं पर्यावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से सन् 2011 से समिति द्वारा लगातार किया जा रहा है। आरती का उद्देश्य बिलासपुर वासियों को अरपा माता के प्रति भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना और अरपा माता को शुद्ध बनाये रखने का संकल्प लेकर पूज्यनीय बनाये रखना है।

आरती को भव्य महाआरती बनाकर बनारस के तर्ज पर करने का प्रयास समिति कर रही है। समिति ने समस्त शहरवासियों से महाआरती कार्यक्रम में शामिल होने हेतु अपील की है। इस अवसर पर माता आरती हेतु 10000 दीप प्रज्जवलित कर दीप दान करेंगे। आज भी समिति के सभी पदाधिकारी, संरक्षकगण, घाट पर सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था में लगे रहे। आज नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत जी, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, जोन आयुक्त रंजना अग्रवाल के साथ घाट पर पहुंचे। घाट का जायजा लिया और अभी तक के कार्यों की जानकारी ली। आरती एवं छठ व्रत के दिन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। समिति के सदस्यों ने कमिश्नर बिलासपुर को सभी कार्यों से अवगत कराया। कमिश्नर बिलासपुर ने आश्वस्त किया कि इस वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा सहभागी बना रहेगा।
महापौर रामशरण यादव ने भी समिति के कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

आज भी घाट पर उपाध्यक्ष विजय ओझा, रामप्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ.धर्मेन्द्र दास, सुधीर झा, धनंजय झा, रामसखा चौधरी, पी.सी.झा, डॉ.कुमुद सिंह, रोशन सिंह, प्रशांत सिंह, सतीश सिंह, गणेश गिरी, मुन्ना सिंह, अर्जुन सिंह, चंद्रकिशोर, पी.के.सिंह, गणनाथ मिश्रा, बृजराज सिंह, ए.के.कण्ठ सहित रविन्द्र कुशवाहा, हरिशंकर कुशवाहा सहित संरक्षक एस.पी.सिंह, एस.के.सिंह, एच.पी.एस.चौहान आदि का सहयोग प्राप्त होता रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!