June 21, 2022
नेशनल लीग के लिए छत्तीसगढ़ बेसबॉल बायस की टीम तैयार, खिलाड़ियों को किया गया किट वितरण
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्कूल बेसबॉल मैदान मे बिलासपुर बेसबॉल क्लब के द्वारा चंडीगढ़ मे भाग ले रहे छत्तीसगढ़ बेसबॉल बॉयज की टीम का किट वितरण कार्यक्रम रखा गया ।जिसमे फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरमेन प्रिंस भटिया एवं आम पार्टी की नगर अध्यक्ष डॉ उज्वला कराडे एवं छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के महासचिव सुश्री मिताली घोष मौजूद रहे । प्रिंस भाटिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिलासपुर में क्रिकेट के बाद कोई खेल जो सबसे ज्यादा प्रचलित है वह बेसबॉल है और हम यह उम्मीद करते हैं कि चंडीगढ़ से या टीम इस प्रतियोगिता में विजेता के रूप में जीत कर वापस आएगी साथी खिलाड़ियों को अपनी एकेडमी की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही डॉ उज्जवला कराडे ने भी भी सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों को किट वितरण किया गया । छतीसगढ बेसबॉल संघ के कोच अख़्तर खान ने बताया कि सभी खिलाडियों को छत्तीसगढ स्कूल मैदान में कैंप लगा कर प्रैक्टिस कराया गया। खिलाड़ियों को फिजिकल फिटनेस,हिटिंग , पिचिंग, कैचिंग फील्डिंग व मैच प्रैक्टिस कराकर मानसिक रूप से तयार किया गया है। टीम् कल छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी। टीम मे राहुल सिंह , अभय मंडल, अतुल पात्रे,धीरज पटेल ,आयुष ,आदित्य , शिवम् ,पंकज ,गोकुल ,राजवीर , राहुल गन्धर्व , आशीष यादव ,सुमेर पात्रे ,शामिल है इस बीच बेसबॉल कोच अख्तर खान ,सीनियर खिलाडी लखन लाल ,संदीप गहिरे , उपस्थित रहे ।