May 12, 2024

ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार एम. का 7 डाउन ब्लेक बेल्ट में हुआ प्रमोशन

बिलासपुर निवासी मार्सल आर्ट्स के ग्राण्डमास्टर दिलीप कुमार एम. का 7th Degree Black Belt में प्रमोशन हुआ है। यह प्रमोशन All India Shaolin Kungfu Belt Grading Test में प्रदर्शन के आधार पर 25 अप्रैल 2021 को मिली है।

उल्लेखनीय है किदिलीप कुमार ने हाल ही में मास्टर केशव कराटे अकादेमी, तेलंगाना द्वारा दिनांक 02 अप्रैल 2021 से 05 अप्रैल 2021 को हुए 1st इंटरनेशनल ऑनलाइन eKATA चैंपियनशिप 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हिये गोल्ड कैटेगरी में चैंपियनशिप प्राप्त किया है।

दिलीप कुमार इस चेम्पियनशिप और 7th डाउन ब्लेक बेल्ट प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के ग्राण्डमास्टर ऑफ मार्सल आर्ट्स हैं। दिलीप कुमार छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे मार्सल आर्ट्स के ग्राण्ड मास्टर हैं जिन्होंने 7th डाउन ब्लेक बेल्ट हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सांसद अरुण साव ने कोरोना मरीजों के इलाज हेतु रेलवे महाप्रबंधक से की मुलाकात
Next post Weight loss : वर्कलोड के कारण बढ़ गया था इस महिला का वजन, डाइट में बेसन चीला शामिल कर घटाया 17 Kg वजन
error: Content is protected !!