पुरानी पेंशन योजना पावर कंपनी में लागू करने छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ ने लिया आंदोलन का निर्णय

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की आज बिलासपुर मे  संपन्न  बैठक में  मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली के ऐतिहासिक निर्णय को पावर कंपनी द्वारा लागू नही करने से कर्मचारी अधिकारियों मे उत्पन्न रोष की अभिवयक्ति के लिए आगामी 11 जुलाई को संपूर्ण प्रदेश के क्षेत्रीय मुख्यालयों मे मुख्यमंत्री  के नाम ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से प्रेषित करेगा। साथ ही इसी दिन  शाम 5 बजे रायपुर शहर, ग्रामीण, दुर्ग, राजनंदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अम्बिकापुर और जगदलपुर मे अन्य मांगो को लेकर   क्षेत्रीय मुख्यालयों मे विशाल आम सभा और प्रदर्शन कर अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा . इस हेतु सभी प्रदेश पदाधिकारी   विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. इसमें महासंघ अध्यक्ष सी एस दुबे चाम्पा, महामंत्री हरीश चौहान एवं उपाध्यक्ष  मनीष कुमार क्षत्री अम्बिकापुर, उद्योग प्रभारी आर एस जायसवाल बिलासपुर, संगठन मंत्री संतोष शर्मा रायगढ़, कार्यकारी अध्यक्ष बी एस राजपूत कार्यालय मंत्री  शंकर नायडू राजनांदगांव, संयुक्त महामंत्री शिवेंद्र दुबे दुर्ग,  अध्यक्ष पी आर साहू कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा रायपुर और महामंत्री डी के यदु एवं अरुण देवांगन जगदलपुर, मे आंदोलन मे भाग लेंगे. उत्पादन कोरबा मे सुरेश साहू शब्बीर और ए पी साहू रहेंगे।महासंघ के अध्यक्ष  सी एस दुबे और महामंत्री  हरीश चौहान द्वारा जारी विज्ञप्ति मे बताया है कि पावर कंपनी मे संविदा कर्मियों का नियमतीकरण, केश लेस चिकित्सा, आई टी आई कर्मियों को उत्पादन की भाँति टेस्टिंग असिस्टेंट बनाने सहित अन्य लंबित मांगो  की पूर्ति हेतु  अध्यक्ष के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। आंदोलन के द्वितीय चरण मे 18 जुलाई 2022 को रायपुर मे पॉवर कंपनी मुख्यालय के समक्ष आमसभा और प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!