November 23, 2024

छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ उग्र आंदोलन करेगा

बिलासपुर. बायसन की मौत पर हमारे वनरक्षक या परिक्षेत्र सहायक को यदि बिना कोई जाँच किये यदि शिकार बनाया जाता है तो छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा ! जब भी कोई घटना घटित होता है तो क्या वनरक्षक या परिक्षेत्र सहायक ही जवाबदार होता है ! उच्च अधिकारियों का कोई कर्तब्य निर्धारित नही है क्या ! वन रक्षक से लेकर PCCF वन बल प्रमुख का भी फ़ॉरेस्ट मेनुवल में कर्तब्य निर्धारित है ! सभी का दायित्व है कि वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा करना ! अवैध कटाई,अवैध शिकार का रोकथाम करना वन विभाग के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का पहला कर्तब्य है ! छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ बिलासपुर संभाग के प्रांतीय संरक्षक ,संभागीय अध्यक्ष ,एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली के द्वारा वनपरिक्षेत्र अधिकारी लोरमी दीक्षा बर्मन के कार्य शैली ,मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत वनमंडलाधिकारी मुंगेली शमा फारूकी से किया जा चुका है ! वनपरिक्षेत्र अधिकारी मुंगेली के अनुशंसा या प्रतिवेदन पर बिना वास्तविकता की जांच किये यदि वनकर्मचारी साथियों के ऊपर यदि कार्यवाही एकतरफा किया जाता है तो छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ बिलासपुर संभाग उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ! छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ बिलासपुर संभाग वन्य प्राणी बायसन की मौत का निष्पक्ष जांच करने हेतु अलग से कमेटी गठित करने हेतु मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर वन वृत्त एवँ मुख्य वनसंरक्षक वन्य प्राणी अचानकमार अभ्यारण्य एवं वन बल प्रमुख रायपुर को प्रतिवेदन सोमवार को दिया जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कराटे एकेडमी ने मनाया रविन्द्र सिंह का जन्मदिन
Next post वंदे भारत एक्सप्रेस में  पत्थरबाजी करने वाला पकड़ाया 
error: Content is protected !!