November 25, 2024

छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव चंदन यादव महंगाई के विरोध में आयोजित सायकल यात्रा में होंगे शामिल

रायपुर. एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉं. चंदन यादव 14 जुलाई बुधवार को सुबह 8.30 बजे रायपुर से भिलाई के लिए रवाना होंगे। सुबह 9 बजे सेक्टर- 1 भिलाई में आयोजित सायकल यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। सुबह 11 बजे अम्बागढ़ चौकी पहुंचकर महंगाई के विरोध में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के सायकल यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे राजनांदगांव में, दोपहर 3.30 दुर्ग मे, शाम 5 बजे रिसाली- भिलाई में, शहर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित सायकल यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6.30 भिलाई से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात 7 बजे रायपुर में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। 15 जुलाई गुरूवार को सुबह 10 बजे रायपुर से बलौदाबाजार के लिये रवाना होंगें। दोपहर 12 बजे बलौदाबाजार पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित सायकल यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2.30 बजे भाटापारा रेस्ट हाउस में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगेे। शाम 4 बजे मुंगेली पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित सायकल यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। 16 जुलाई शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे मुंगेली से कवर्धा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे कवर्धा में, शाम 4 बजे बेमेतरा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित सायकल यात्रा में भाग लेंगे। शाम 5.30 बजे सिमगा में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। शाम 6 बजे सिमगा से रायपुर के लिये रवाना होंगे। 17 जुलाई शनिवार को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा महंगाई विरोध में आयोजित प्रदेश स्तरीय जुलुस, मार्च राजीव भवन, रायपुर से कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 6 बजे इंडिगों के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आर्थिक-संकट के दौरान आसमान छूती महंगाई
Next post छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन के दौरा कार्यक्रम
error: Content is protected !!