छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

बिलासपुर. टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश राज्य टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वधान में अखिल भारतीय 6वी राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता ( महिला/पुरुष ) दिनाक 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2021 तक मथुरा, उत्तर प्रदेश में आयोजित है।प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यो व केंद्र शाषित राज्यो के 27 पुरुष व 10 महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की बालक टीम पहला मैच मेजबान उत्तर प्रदेश के साथ खेली और विजयरथ आरंभ किया । छत्तीसगढ़ टीम का लगातार 4 लीग मैच की अपराजित सफर सीधे सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ विरुद्ध राजस्थान के  मध्य खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 103 रनों के लक्ष्य दिया।  छत्तीसगढ़ के तरफ से मुरली ध्रुव व कप्तान राजू पोयम की ओपनिंग  जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया और राजू 27 रन, मुरली 27 रन की पारी खेली। मध्य क्रम के बल्लेबाज की  लीलेश नेताम 18 रन  व रंजन चक्रवर्ती ने 22  रन, विकाश ने 8 रन  बनाये।  लक्ष्य के जवाब में राजस्थान के ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान में ही लक्ष्य को आसानी से 9 ओवर में जीत कर छत्तीसगढ़ टीम को गोल्ड मेडल की रेस से बाहर कर दिया। गेंदबाजी कुछ खास नही रही लिलेश 1 विकेट, सुभम पटेल 2 विकेट, मनीष ध्रुव 1 विकेट, शिवानंद सागर 1 विकेट लेकर हार स्वीकार किया । इस पूरे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के   ताबड़तोड़ बल्लेबाज मुरली ध्रुव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब दिया गया महज पांच मैचों में सर्वश्रेष्ठ कुल 187 रन बनाए। उधर दूसरा सेमीफाइनल मैच मध्यप्रदेश विरुद्ध केरल के मध्य हुए जिसमे केरल ने मध्यप्रदेश को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया । दोनों सेमीफाइनल मुकाबले में पराजित छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश को संयुक्त रूप से तृतीय ( ब्रॉन्ज मेडल ) दिया गया। छत्तीसगढ़ पुरुष टीम शिवानंद सागर , पवन कुमार,  धीरू कुमार नाग , रंजन चक्रबर्ती,  लिलेश नेताम, मनीष ध्रुव,  मुरलीधर, राजू राम, भोगेश्वर कुलदीप, गौतम कुमार नेताम, कुमार निषाद , पंकज कुमार सोनी, रोनाल्डो, सिमरजीत , सुभम पटेल, शौरभ बैध, टीम कोच वीरेंद्र दीवान, मैनेजर- शौरभ माडामे । वही बालिका टीम को हार का सामना करना पड़ा।* प्रतियोगिता के पदक तालिका *पुरुष वर्ग*  प्रथम- केरल, द्वितीय- राजस्थान, तृतीय- छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश। *महिला वर्ग-* प्रथम – मुम्बई, द्वितीय- महाराष्ट्र, तृतीय- ओडिशा, रहे।  इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी , कोषाध्यक्ष- डॉ प्रकाश ठाकुर , उपाध्यक्ष – संजय पांडे, राज कुमार सिंह ठाकुर, भारत सिंह सिसोदिया,अशोक राजपूत,  सहसचिव- जितेंद्र सुराना , सुबोध राठी , एस.आर.कर्ष, डॉ. जी.एस. वैष्णव, आदित्य सिंह, रायपुर जिला अध्यक्ष- अखिलेश सिंह , आकाश गुप्ता, आर.के.टण्डन, अशोक कुमार साहू,  राजेश लहरी, राहुल सिंह परिहार, भानु प्रताप, संजय शुक्ला , देव प्रसाद, लोचन पटेल,तरुण सेन, प्रमिल यादव, सुनील सिंह   इत्यादि सभी ने छत्तीसगढ़ टीम को बधाई और शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर, उपाध्यक्ष पंकज सावंत जी , महासचिव  आशीष सिंह ने बधाई दिए।  यह जानकारी टेनिस क्रिकेट इंडिया के कोषाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव विजय रत्नाकर ने दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!