छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह  ने बंगाली नववर्ष की दी बधाई

बिलासपुर.  बिनोवा नगर दुर्गा पुजा पंडाल में बंगाली समाज के सभी वरिष्ठ नागरिको द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें समाज के महिला व बच्चों द्वारा नाटक नृत्य के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुति देकर नव वर्ष का स्वागत किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में बिनोवानगर वार्ड के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह डीके घोष व देव आशीष नंदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उध्दोधोनी संगीत अकाश भरा सुरजो तारा एवं समूह गीत गाकर शुरुआत किया । इस अवसर पर अपने उद्बबोधन मे छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी  ने कहा की बंगाली समाज ने जहां देश के आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । वही बंगाली समाज ने समाज सुधार के साथ ही साथ गीत संगीत व साहित्य के क्षेत्र में भी अपना एक अलग पहचान बनाया है। बंगाली समाज का देश के विकास में बड़ा योगदान है। बंगाली समाज ने जहां हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अपनाया वही हम सभी छत्तीसगढ़ वासी बंगाली समाज के द्वारा माॅ दुर्गा माॅ सरस्वती व मां काली की पूजा को मिलाकर बड़े धूमधाम के साथ मनाते हुए हम सभी एकता का परिचय देते हैं । नववर्ष के पावन अवसर पर समूह एवं एकल संगीत की प्रस्तुति श्रीमती मौसमी चक्रवर्ती तुहीन चटर्जी सौरव चक्रवर्ती मधुमिता चक्रवर्ती वापी घोष गायत्री धर भौमित चक्रवर्ती अपराजिता चौधरी राजु बोस मीनू दास प्रोतिमा पाल मोनिका घोष रिता कर्मकार इत्यादि द्वारा किया गया । नित्य में कुमारी रुचिता देविका दास एवं वंदना कुमारी बाल नृत्यागना कुमारी अनिवता मित्रों व गोपाल दास गुप्ता के निर्देशन पर छोटे-छोटे बच्चों का समूह नृत्य भी सराहनीय रहा मुक अभिनय में देबोजित दास का अच्छा प्रदर्शन रहा । वहीं श्रृति नाटक में मेमोरियल चक्रवर्ती एवं रीता कर्मकार की प्रस्तुति सराहनीय रही । नए वर्ष के स्वागत में नोमिता घोष द्वारा सुंदर कथन किया गया । मंच का सफल संचालन सोभिका दास गुप्ता व श्रीमती रीता कर्मकार द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में देव आशीष नंदी जयत कर्मकार संगीत मोईत्रा जीवन घोष कमल घोष प्रशांत पांडेय अशोक बॉस कर्ण सिंह संजय शुक्ला मोहित राम का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम के बाद समाज के सभी लोग मिलकर प्रसाद व भोजन ग्रहण किये।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!