December 3, 2024

छत्तीसगढ़ योग आयोग का पंचम स्थापना दिवस मुख्यमंत्री तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सम्मेलन का 25 अप्रैल को करेंगे शुभारंभ

रायपुर. छत्तीसगढ़ योग आयोग के  पंचम स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर  में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद स्मारक भवन में 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया करेंगी और कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे अति विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की योगासन प्रतियोगिता अपरान्ह 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी । 26 अप्रैल को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित उद्यान कला भवन के सामने सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक 1000 योग साधकों द्वारा सूर्य नमस्कार और विशेष  योगाभ्यास किए जाएंगे।
15 से 19 वर्ष और 19 से अधिक वर्ष के आयु वर्ग के  बालक-बालिकाओं की योगासन प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईंस कॉलेज परिसर में आयोजित होगी। इसी प्रकार 27 अप्रैल को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईंस कॉलेज परिसर में प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्रतिभागी समूहों की योगासन प्रतियोगिता होगी । पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह शाम 5 से 6 बजे तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में महिला और पुरुष श्रेणी में तीन आयु वर्ग तय हैं। प्रतिभागी 15 वर्ष से कम, 15 से 19 वर्ष और 19 से अधिक वर्ष के आयु वर्ग में भाग लेंगे । प्रतियोगिता एकल और समूह दोनों वर्गाे में होगी।
योगासन प्रतियोगिता सह योग सम्मेलन में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायकद्वय सत्यनारायण शर्मा एवं बृजमोहन अग्रवाल, महापौर नगरपालिक निगम रायपुर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा और छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य सर्वश्री रविन्द्र सिंह, राजेश नारा एवं गणेशनाथ योगी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आम आदमी पार्टी ने नेहरू चौक पर गृहमंत्री का पुतला दहन किया
Next post राजस्व मंत्री की पहल : जीएम और डीआरएम से बात करेंगे सांसद विधायक इसके बाद भी यात्री ट्रेनें शुरू नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
error: Content is protected !!