July 25, 2022
विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री को किया गया आमंत्रित
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. विश्व आदिवासी दिवस आगामी 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज के नेताओं ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर बिलासपुर से भेंट कर आगामी 9 अगस्त को आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित किया है। सर्व आदिवासी समाज ने इसके लिये अपनी ओर से व्यापक स्तर की तैयारी कर ली है। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर इस आयोजन के लिये स्थानीय पुलिस परेड मैदान को आरक्षित रखने की मांग भी की है।