चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम सम्पन्न

बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य,रोटरी क्वीन एवं डिवाइन हुंमिनिटी के सयुंक्त तत्वाधान मे चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस का कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम मे लायन डॉ. मनोज चंद्राकर जी एवं एम जे एफ डॉ.के के श्रीवास्तव जी के द्वारा बच्चो मे होने वाले कैंसर के लक्षण एवं बचाव के बारे मे जानकारी साझा की गई। जरूरत मन्दो को परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम दिनांक:- सुबह 10 बजे से 2 बजे तक डॉ. मनोज चंद्राकर जी लोट्स हॉस्पिटल मंगला चौक बिलासपुर एवम डॉ. के के श्रीवास्तव चित्रांश होम्योपैथिक क्लिनिक रानी सती मंदिर के पास रिंग रोड नंबर 2 बिलासपुर में रखा गया था।
कार्यक्रम में MJF लायन डॉ.लव श्रीवास्तव, क्लब संरक्षक MJF लायन डॉ.के के श्रीवास्तव, लायन डॉ मनोज चंद्राकर, लायन संतोष आचारी, श्रीकांत, लायन सचिन निगम, कमला एवम अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

