रंगोली, फुगड़ी और चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बिलासपुर. राजीव युवा मितान क्लब तालापारा द्बारा आयोजित युवा महोत्सव सप्ताह में बच्चों ने रंगोली, फुगड़ी, चित्रकला समेत कई छत्तीसगढ़िया ख्ोलों में अपनी प्रतिभाएं दिखाईं। मेयर रामशरण यादव व सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने रविवार को स्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही पार्टिसिपेट करने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया।
सभापति नजीरुद्दीन के मार्गदर्शन में राजीव युवा मितान क्लब तालापारा के समन्वयक शिबली मेराज खान ने वार्ड क्रमांक 26 में सात दिवसीय युवा ख्ोल महोत्सव का आयोजन किया था, जिसके अंतर्गत रंगोली, मेहंदी लगाओ, चित्रकला, फैंसी ड्रेस, दिव्यांग बच्चों के लिए गायन, कबXी, फुगड़ी, रस्सी कूद, रस्साकशी, छत्तीसगढ़ी सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, सुआ नृत्य, रावत नाच, पंथी नृत्य स्पर्धा हुई। इसमें 1०० से अधिक बच्चों ने भाग लेकर बेहतर प्रस्तुति दी। रविवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मेयर श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल हर क्ष्ोत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। एक तरफ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को सहेज रहे हैं तो दूसरी तरफ बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा दिलाने के लिए आत्मानंद स्कूल खोल रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ख्ोलों को विलु’ होने से बचाने के लिए ओलिंपिक संघ का गठन किया गया है। शहरी क्ष्ोत्र के स्लम एरिया में रहने वाले गरीब परिवारों का चलित मोबाइल वाहन से पहुंचकर इलाज करने की योजना लागू की है। कम दर पर दवा दिलाने के लिए धन्वंतरि मेडिकल स्टोर खोल गए हैं। सीएम श्री बघ्ोल ने हर वार्ड में राजीव गांधी मितान क्लब का गठन किया है, जिसे हर साल एक लाख रुपए दिए जाते हैं। इस राशि से वार्डों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व ख्ोल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा को स्पर्धा में भाग लेकर जता दिया है कि वे किसी से कम नहीं है। जिन्हें जीत नहीं मिली है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। अगली बार अच्छी तैयारी करके आएं, सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम में पार्षद पंचराम सूर्यवंशी, मोतीराम कुरर् के अलावा बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!