चिंगराजपारा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, खाना मांगने पर हुआ था विवाद

बिलासपुर. हत्या के आरोपी को रिपोर्ट के महज 13 घंटे के भीतर सरकंडा पुलिस ने किया गिरफतार,मृतक द्वारा रात में 12:00 बजे खाना मांगने पर आरोपी द्वारा खाना नही होना बताने की बात पर हुआ था विवाद ईटे से सिर पर वार कर अपने ममेरे भाई की आरोपी ने की हत्या सरकंडा पुलिस ने लगातार सघन पता तलाश कर आरोपी को धर दबोचा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोनू ठाकुर पिता स्व. पंचराम ठाकुर उम्र 19 साल साकिन सूर्या चौक चिंगराजपारा सरकंडा ने आज थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी और उसका बड़ा भाई प्रकाश ठाकूर उर्फ कोंदा बचपन से नाना नानी के घर चिंगराजपारा सरकंडा में ही रहते है ।कि दिनांक 11.07.2022 को रात में अपने मामा का लडका प्रदीप ठाकूर के साथ खाना खाकर घर में सो रहे थे ।रात करीब 12:00 बजे के आसपास प्रार्थी का भाई प्रकाश ठाकूर उर्फ कोंदा ने प्रदीप ठाकूर से खाना मांगा घर में खाना नही होने पर खाना खाने की बात को लेकर दोनो में बात चीत विवाद होते हुए घर से बाहर निकल गये और प्रार्थी घर में ही सो रहा था थोडे देर बाद पडोस में रहने वाला बनवासी प्रार्थी के पास आकर प्रार्थी को बताया कि कोंदा सूर्या चौक के पास खून से लतपथ जमीन पर पड़ा है ।चलो कहने पर प्रार्थी उसी के साथ आकर पास जाकर देखा तो उसका भाई प्रकाश ठाकूर उर्फ कोंदा जमीन पर पड़ा हुआ जिसकी रिपोर्ट पर प्रार्थी द्वारा थाना आकर करने पर थाना सरकंडा में मर्ग क्रमांक 78 / 2022 धारा 174 जाफौ. तथा अपराध क्रमांक 797 / 2022 धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर (भा.पु. से.), अति० पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा  स्नेहिल साहू को दी गई ।जिस पर तत्काल आरोपियों की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी में जुट गई जो रिपोर्ट के महज 13 घंटो के भीतर आरोपी प्रदीप ठाकुर को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईट के टुकडे जप्त किया गया है ।आरोपी प्रदीप सिंह ठाकुर पिता स्व. रामनिहोर सिंह ठाकुर उम्र 36 साल साकिन चिंगराजपारा थाना सरकंडा बिलासपुर सरकंडा  छ.ग. को गिरफतार किया गया जिसे न्यायालय पेश किया जायेगा । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी  उत्तम कुमार साहू उनि एम.डी. अनंत उनि मनोज पटेल आरक्षक प्रमोद सिंह, सोनू पाल, तदबीर सिंह, अविनाश कश्यप, मुकेश शर्मा, शिव जोगी का विशेष योगदान रहा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!