लंबे वक्त से घर बैठे हैं CID के ACP प्रद्युमन, लाख मशक्कत के बाद भी नहीं मिल रहा काम

नई दिल्ली. मशहूर सीरियल CID के ACP प्रद्युमन (Pradyuman) का रोल निभाने वाले शिवाजी साटम (Shivaji Satam) इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं. खबरों की मानें तो एक्टर को लंबे वक्त से काम नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से वो घर पर बैठे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शिवाजी साटम ने इस बात का खुलासा किया. साथ ही बताया कि काम ना मिलने की असली वजह क्या है.

लंबे वक्त से घर पर हैं शिवाजी साटम

इंटरव्यू में शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने कई बातें कहीं. एक्टर ने कहा कि वो बीते काफी दिनों से घर पर हैं. उन्होंने कहा- ‘कई प्रस्ताव मिल रहे हैं ऐसा नहीं है. एक या दो प्रस्ताव ऐसे हैं जो दिलचस्प भी नहीं हैं. मैं मराठी थिएटर से हूं. हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट किए हैं जो मुझे पसंद आएं.’

ये मेरा दुर्भाग्य है

एक्टर ने बात करते हुए कहा- ‘ये मेरा दुर्भाग्य है कि कोई शक्तिशाली चरित्र नहीं लिखा जा रहा है. यह दोनों तरफ का नुकसान है. एक अभिनेता के तौर पर मुझे अच्छे काम की कमी खलती है और दर्शक अच्छे अभिनेताओं से चूक जाते हैं, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते.’

एक ही भूमिका नहीं कर सकता बार-बार

इंटरव्यू में शिवाजी साटम ने कहा कि मुझे पुलिस के रोल सबसे ज्यादा मिल रहे हैं. एक्टर ने कहा- ‘मैं एक ही भूमिका को बार-बार नहीं कर सकता. लेकिन टीवी शो सीआईडी फिर से शुरू होता है, तो मैं इस प्रोजेक्ट करने के लिए सबसे आगे रहूंगा. मैं इस किरदार को निभाते-निभाते नहीं थक रहा हूं, लेकिन घर में रहकर थक गया हूं.’

CID शो से मिली पहचान

शिवाजी साटम कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो CID से मिली. इस सीरियल में इन्होंने एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्मों में आने से पहले शिवाजी साटम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर के रूप में काम करते थे. हालांकि शुरुआत से ही उनका थियेटर की ओर रुझान था. थियेटर में रुचि के चलते उन्होंने नौकरी के साथ-साथ एक्टिंग की ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया था. जिसके बाद वो इसी में आगे बढ़ गए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!