
निर्माता निर्देशक राहील अली, संजय सैनी व तनुप्रिया सिंह परमार अभिनीत म्युज़िक वीडियो “तेरी गलियों में” रिलीज़
Read Time:2 Minute, 51 Second
मुंबई /अनिल बेदाग . निर्माता निर्देशक राहील अली, संगीतकर गायक टीनू पुरोहित और संजय सैनी व तनुप्रिया सिंह परमार के अभिनय से सजा खूबसूरत म्युज़िक वीडियो “तेरी गलियों में” बी 4यू द्वारा रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों का खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुम्बई में इस सॉन्ग को भव्य रूप से लॉन्च किया गया जहां निर्माता निर्देशक राहील अली, संगीतकर गायक टीनू पुरोहित कलाकार संजय सैनी व तनुप्रिया सिंह परमार और कोरियोग्राफर मोना सय्यद मौजूद थीं। यहां गेस्ट के रूप में सोनिया सिंह राजपूत और केपी सिंह पाण्डेय मौजूद थे।यहां मीडिया की भी काफी संख्या देखी गई।
गाने में मुख्य भूमिका निभा रहे संजय सैनी ने बताया कि यह एक बहुत ही खूबसूरत गीत है जिसमें तनुप्रिया के साथ आप लोगों को मेरी बेहतर केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। प्रोड्यूसर डायरेक्टर राहील अली का सबसे बड़ा योगदान है इस गाने को इतना अच्छा बनाने के लिए। कोरियोग्राफर मोना सय्यद ने भी इस प्रोजेक्ट को बखूबी डिज़ाइन किया।
एक्ट्रेस तनुप्रिया सिंह परमार ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश से हैं उनका यह पहला सॉन्ग है जिसको लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस सॉन्ग के निर्माता निर्देशक राहील अली सहित अपने को स्टार संजय सैनी का शुक्रिया अदा किया।
संगीतकार और गायक टीनू पुरोहित ने कहा कि इस गाने की धुन बड़ी प्यारी है जो यूथ के साथ साथ सभी लोगों को पसन्द आ रहा है। दरअसल यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। हम आगे भी इसी टीम के साथ कुछ और गाने कर रहे हैं।
कोरियोग्राफर मोना सय्यद ने कहा कि हमने इस सॉन्ग का फ़िल्मांकन मुम्बई में ही किया था। दोनों लीड एक्टर्स ने खूब मेहनत की है।
सॉन्ग के डीओपी अज़हर शेख, गीतकार चंद्रपाल कुशवाहा, सह निर्माता केपी पाण्डेय, को-ऎक्ट्रेस स्मृति हैं।
More Stories
निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की वेब सीरीज “बीइंग ट्रेप्ड” का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऑनलाइन ठगी के मुद्दे पर है वेब सीरीज "बीइंग ट्रेप्ड" मुंबई /अनिल बेदाग. निर्माता निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की अपकमिंग...
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
Average Rating