तिफरा शनि मंदिर के पास युवक की लाश मिलने से नागरिकों में आक्रोश
बिलासपुर । कंट्रोल रूम से थाना सिरगिट्टी को सूचना मिली की तिफरा शनि मंदिर के पास एक लाश पड़ा हुआ है जिसकी सूचना पर तिफरा शनि मंदिर के पास थाने के स्टाफ पहुँचे तो एक तबेले मे लाश पड़ी हुई थी जिनकी सिनाख़्ती मे पता चला मृत युवक अज्जू साहू है । फॉरेंसिक की टीम को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। शव पंचनामा की कार्यवाही की गई। शरीर में जाहिरा कोई गंभीर चोट के निशान नहीं मिला है। मृतक के शरीर में कोई ऐसा चोट नहीं मिला है जिससे उसकी मृत्यु करित हो। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के निरक्षण में मृतक के नाक कान से ब्लीडिंग होना पाया गया। जो कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार प्रथमदृष्टया ब्रेन हेमरेज के लक्षण होना बताया गया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा गया है।प्रथमदृष्ट्या जानकारी पर यह मालूम हुआ है कि कल रात में मृतक काफ़ी नशे में दिखा था और उसके जेब में शराब की बोतल भी मिली है.