May 3, 2024

VIDEO – सेन समाज ने सेन जयंती पर प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में निकाली विशाल शोभायात्रा

बिलासपुर. सेन समाज एवं सनातन धर्मावलंबियों के आराध्य महान संत जिन्होंने . क्षमता एवं समानता भक्ति साधना का संदेश दिया है श्री श्री 1008 श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज के 722 वी जयंती पर छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नiई समाज के तत्वाधान में संभागीय सर्व सेन समाज के नेतृत्व में आज बिलासपुर में एक विशाल शोभायात्रा प्रदेश अध्यक्ष सर्व सेन समाज श्री त्रिलोक श्रीवास एवं संभागीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र श्रीवास के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें सेन समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे, रास्ते भर सेन समाज एवं बिलासपुर के राजनीतिक दलों अनेक सामाजिक संस्थाओं ने 3 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर शोभायात्रा का गाजे-बाजे आतिशबाजी पुष्प. वर्षा कर सफा पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया,शोभायात्रा गांधी चौक से प्रारंभ होकर जूना बिलासपुर गोल बाजार सदर बाजार कंपनी गार्डन नेहरू चौक . मुंगेली नाका चौक होते हुए सेन समाज के श्रीवास धर्मशाला मंगला चौक में जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हुआ.

इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका निगम के महापौर रामसरण यादव उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिलोक श्रीवास प्रांत अध्यक्ष सर्व सेन समाज एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में मनोज श्रीवास गोरेलाल श्रीवास मुकेश श्रीवास घासीराम पंडित महेश मिश्रा रुपेश श्रीवास जवाहर श्रीवास मणि शंकर श्रीवास एवं जिला सर्व सेन समाज के अध्यक्ष अश्वनी श्रीवास उपस्थित थे. इस अवसर पर समाज के हजारों लोगों को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि सेन समाज के छत्तीसगढ़ में 10 लाख से ज्यादा सजाती जनों को एक सूत्र में पिरोने हेतु होने 7 साल पूर्व सेन जयंती को पूरे प्रदेश भर में मनाने का आह्वान कर कार्यक्रम प्रारंभ किया था,. पहले जो 15,20 स्थानों पर जो. सेन जयंती मनाया जाता था आज पूरे प्रदेश में 200 से अधिक स्थानों पर मनाया जाता है, . सेन समाज पूरे प्रदेश में एकजुट है एवं जागरूक समाज है सेन समाज के संगठनों का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति पीड़ित शोषित व्यक्ति तक विकास की मुख्यधारा में जोड़ने एवं उसके साथ कभी अन्याय न हो इस हेतु जागरूक रहने की जिम्मेदारी समाज के साथ निभा रहे, उन्होंने महापौर से . श्रीवास धर्मशाला के पास 200 मीटर नाली निर्माण, . श्रीवास धर्मशाला भवन मार्ग नामकरण सेन जी महाराज के नाम पर करने, नगर पालिका निगम में किसी भी एक ही स्थान पर . सेन चौक का नामकरण करने का मांग रखा स्वागत भाषण संभाग अध्यक्ष श्री सुरेंद्र श्रीवास ने  दिया सुरेंद्र श्रीवास् ने इस विशाल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास और पूरे बिलासपुर संभाग से आए हजारों सेन समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया, तथा. तिफरा में महापौर से सेन समाज के सामुदायिक भवन की मांग की महापौर श्री रामसरण यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेन समाज और यादव समाज आपस में भाई हैं, वह स्वयं अति पिछड़े वर्ग से हैं,इसलिए सेन समाज के तकलीफों को समझते हैं,उन्होंने प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक . श्रीवास के मांग पर 200 मीटर नाली निर्माण श्रीवास धर्मशाला के पास करवाने की घोषणा किया, तथा श्री यादव ने कहा कि एमआईसी की बैठक में नगर पालिका निगम में एक  स्थान पर. सेन चौक स्थापित करने एवं श्रीवास धर्मशाला रोड को सेन मार्ग के नाम से घोषित करने की कार्रवाई प्रस्ताव पारित करा देंगे, . तिफरा में भी उन्होंने सामुदायिक भवन हेतु सहयोग करने की बात कही, इस अवसर पर श्रीवास समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र . श्रीवास उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी श्रीवास् जी श्री चंद्रमणि श्रीवास कोषाध्यक्ष श्री संतोष श्रीवास सह कोषाध्यक्ष श्री बसंत श्रीवास् शह सचिव श्री सुमित श्रीवास् शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे थे, कार्यक्रम में समाज के कलाकार लालजी श्रीवास एवं श्रीमती ललिता सोनवानी संजय ठाकुर के सांस्कृतिक तथा श्रीवास समाज के ही राष्ट्रीय स्तर के कलाकार श्री सूरज श्रीवास एवं लक्ष्मी करियारे का शानदार रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया, इस अवसर पर शोभायात्रा में बिलासपुर मुंगेली रतनपुर कोटा लोरमी तखतपुर अकलतरा मस्तूरी मल्हार जयरामनगर चकरभाठा सरगांव कोरबा पाली मुंगेली जिला,. सरगांव लोरमी पथरिया जांजगीर-चांपा कोरबा बिलाईगढ़ सारंगढ़ पामगढ़ शक्ति आदि स्थानों से भी सेन समाज के हजारों जनों की शोभायात्रा में सम्मिलित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी कवि बालमुकुंद श्रीवास ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवीन श्रीवास श्री . दिलहरण श्रीवास लक्ष्मी निवास जड़ौदा श्री राजू श्रीवास श्री राजकुमार श्रीवास श्री चित्रकांत श्रीवास श्री शिव श्रीवास कोटा रोशन श्रीवास लक्ष्मी श्रीवास नरेंद्र श्रीवास् ग ओम प्रकाश श्रीवास दिल हरण श्रीवास श्री श्रीवास मनोज श्रीवास बबलू श्रीवास रवि श्रीवास दिनेश श्रीवास राहुल  श्रीवास दीपक श्रीवास्सोनू श्रीवास प्रभात श्रीवास आनंद श्रीवास भागवत श्रीवास दिनेश श्रीवास दिलीप श्रीवास् संतोष श्रीवास ओमप्रकाश  घासीराम श्रीवास विकास श्रीवास द्वारिका श्रीवास उमेश श्रीवास शिव श्रीवास  राजेंद्र श्रीवास हेमंत श्रीवास नरेंद्र सिंह कोटा नरेंद्र श्रीवास दिनेश श्रीवास हरीश श्रीवास मनोहर संतोष श्रीवास घनश्याम शिवा बन्नाक इकाई के समस्त पदाधिकारी सहित गोकर्ण श्रीवास ईश्वर श्रीवास अनिल श्रीवास विकास श्रीवास मणि शंकर शिवम छेदी श्रीवास घनश्याम श्रीवास अध्यक्ष तखतपुर हीरालाल श्रीवास बिल्हा उमाशंकर श्रीवास मुरली सेन पंचराम  गोलू श्रीवास कन्हैया सरकंडा बृजनंदन श्रीवास् नारद श्रीवास सुनील श्रीवास रोशन श्रीवास घनश्याम श्रीवास राजकुमार श्रीवास शुभम श्रीवास काली श्रीवास अनिल श्रीवास मनोज श्रीवास कृष्णा श्रीवास गोपीचंद श्रीवास पंडित महेश मिश्रा हर्ष कश्यप पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू पंडित नवल किशोर शर्मा मोहन जायसवाल नवीन चंद्र दुबे केशव गोरख दीपक कश्यप रोहित माली गणेश वर्मा  दीपांशु श्रीवास्तव एमआईसी मेंबर राजेश शुक्ल जीव नूतन श्रीवास दीपक श्रीवास प्रकाश श्रीवास आनंद श्रीवास् शैलेंद्र श्रीवास्तव श्रीवास किशन श्रीवास कोटा संजय श्रीवास्तव नानू घनश्याम श्रीवास रमेश श्रीवास बेलसरी सुखनंदन श्रीवास जितेंद्र बंजारा सागर बंजारा रघु श्रीवास इंजीनियर हेतराम श्रीवास नीलेश सेन आशीष श्रीवास मोहन श्रीवास बाबा श्रीवास सहित सेन समाज के हजारों जाती बंधु उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO- छत्तीसगढ़ी फिल्मों में शार्टकट में जल्द सफलता पाने की कोशिश की जा रही है : सुभाष जायसवाल
Next post महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अध्यक्षता में जोनल पीएनएम बैठक का आयोजन
error: Content is protected !!