March 28, 2021
शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बिलासपुर वासियों को रंग पर्व होली की दी बधाई

बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी शहर वासियों को रंगों का त्यौहार होली की हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएं दी । प्रमोद नायक ने कहा कि 28 मार्च की रात्रि को होलिका दहन किया जाएगा और 29 मार्च को होली खेली जाएगी। चूंकि कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन ने गाइड लाइन तय करते हुए धारा 144 लागू की है। जिसका हम सबको पालन करने की जरूरत है। होली घर मे मनाएं,भीड़ से बचें और आवश्यक कार्य के लिए कहीं जाना ही है, तो मास्क लगाए ,सेनेटाइजर का उपयोग बार बार करते रहें।उन्होंने कहा कि आपके जीवन मे होली के रंगों की तरह खुशियों का रंग चमकता रहे।