May 9, 2024

गढ़बो नया छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करता दिखाई दे रहा है आज का बजट : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट बेहतर वित्तीय प्रबंधन, सामाजिक संतुलन और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास स्पष्ट छलक बजट में दिखाई दे रहा है, बजट गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है, युवा सहित आमजनों की अपेक्षा पर यह बजट खरा उतरता है, मारवाही को अनुभाग और सीपत को तहसील का दर्जा, नेवरा में आईटीआई खोलने की घोषणा का मैं स्वागत करता हूँ।


नगर निगम में शामिल नये वार्डों को समुचित राशि प्रदान की गई – प्रमोद नायक
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने नगर निगम बिलासपुर में जुड़े 18 ग्राम पंचायतों को लेकर एक बड़ी राशि का प्रावधान किया जाना एक स्वागत योग्य प्रावधान है, विशेष कर पीने का पानी, प्रत्येक घर तक पहुंचाने की योजना इन ग्राम पंचायतों हेतु स्वीकृत की गई है, स्वास्थ्य दीदी का मानदेय 1000/- की वृद्धि स्वागत योग्य कदम है, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को बढ़ाते हुए हजारों करोड़ रूपये की राशि दी गई है, जिससे स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री की भावना की छलकती है। वहीं पूरे बजट में बेरोजगारों को रोजगार देने की योजनाओं को मूर्त रूप दिया है, बजट का स्वागत है।


बजट में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया गया है – अभय नारायण राय
बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि बजट समग्र विकास की दिशा में क्रांतिकारी सिद्ध होगा, बजट में युवा, बेरोजगार, महिला, मजदूर सभी का ध्यान रखा गया है, शहरों में पौनी पसारी योजना को बढ़ावा दिया गया, ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार स्वास्थ्य योजना हेतु 13 करोड़ का प्रावधान दिया गया, मातृ शक्ति पर विशेष ध्यान दिया गया है, बजट की मूल संरचना में छत्तीसगढिया शामिल है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने के लिए सांस्कृतिक परिषद की घोषणा की गई है, प्रदेश में कलाकारों के उन्नयन हेतु भारत भवन बनाने की घोषणा की गई है, साथ ही वनोपज एवं कृषि को लेकर कई क्रांतिकारी घोषणायें की गई है, बजट पर कोरोना काल का प्रभाव नहीं दिखता है, बजट से छत्तीसगढ देश़ के पटल पर अग्रणी स्थान रखेगा, 119 नयें स्वामी आत्मानंद योजना के अंतर्गत अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने के घोषणा, 15 नई आईटीआई खोलने की घोषणा से शिक्षा में भी आत्म निर्भरता दिखोगी, बजट पूरी तरह से संतुलित बजट है। बजट में पत्रकारों की दुर्घटनाजन्य आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को 5.00 लाख रूपये राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है, जो कि स्वागत योग्य कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट भाषण
Next post आखिर वो दिन आया जब बिलासपुर से दिल्ली के लिये दो विमानों ने उड़ान भरी
error: Content is protected !!