लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन को नागरिक सुरक्षा मंच ने दिया समर्थन

 

 

बिलासपुर। लिंगियाडीह बचाओ आंदोलन पिछले 23 दिनों से चल रहा है। आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दो, नागरिक सुरक्षा मंच तथा अहिरवार समाज ने धरना आंदोलन को समर्थनदिया।

अहिरवार समाज के अध्यक्ष नोहर अहिरवार ने कहा है कि भाजपा सरकार गरीबों के मकान तोड़ रही है और मोदी की गारंटी कहीं दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा है कि जब अपोलो रोड का चौड़ीकरण हो चुका है गरीबों के मकान पहले भी तोड़ चुके हैं तो 113 परिवार को फिर से नोटिस क्यों दिया जा रहा है‌ गार्डन बनाना क्यों जरूरी है गरीबों के मकान तोड़कर कंपलेक्स क्यों बनाया जा रहा है। कांग्रेस गरीब परिवारों के साथ है और गरीबों की लड़ाई हमेशा कांग्रेस ने लड़ी है।
अहिरवार समाज समाज के अध्यक्ष नोहर अहिरवार ने कहा है कि भाजपा सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है।

नागरिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष
अमित तिवारी ने कहा है कि लिंगियाडीह के संघर्ष की लड़ाई में नागरिक सुरक्षा मंच साथ मेंहै। गरीबों परिवार के इस लड़ाई को न्यायधानी से लेकर राजधानी तक लड़ेंगे। शासन प्रशासन की तानाशाही रवैया के खिलाफ चक्का जाम भी करेंगे। आज के धरना आंदोलन में प्रमुख रूप से यशोदा पाटिल,पूर्व एल्डरमैन यतीश गोयल, दिनेश घोरे, चतुर सिंह यादव, सिद्दार्थ भारती,आदर्श सेवते, अनीता ध्रुव मंजू देवांगन सीता केवट फूलबाई चंद्रकाली निषाद इतवारा देवी दशमबाई मंजू नेम ललित कुमार, शंकर कश्यप सुरेश अहिरवार , धर्म चैतराम, पिंकी देवांगन, राजकुमारी देवांगन साधना यादव नन्दकुमारी, जमुना शर्मा संगीता यादव, रूपा सरकार सीता साहू, ललिता मानिकपुरी, अर्पणा पटेल शीला सिंह लीला, उर्मिला, अनीता पाटिल कुंती तिवारी, उमा मिश्रा, सबिता डे, वंदना डे, हेमलता देवांगन, लता देवांगन, पुष्पा देवांगन, राजकुमारी देवांगन, सोनिया निषाद, कुमारी निषाद नंदकुमारी देवांगन प्रशांत मिश्रा, श्रवण मानिकपुरी, डॉ अशोक शर्मा, रूपेश शाहू, अलावा काफी संख्या में प्रबुद्ध जन मौजूद थे।
अरविंद शुक्ला ने कहा है कि अब जमाना यहां आ गया है कि यहां पर रक्षक की भक्षक बन रहे हैं। भाजपा के नेता चुनाव के समय यहां बड़े-बड़े वादे करके गए थे अब गरीबों के मकान को तोड़ रहे हैं। लिंगियाडीह आवासीय व आबादी भूमि घोषित है उसके बावजूद नोटिस कमर्शियल कांपलेक्स एवं गार्डन बनाने की कोशिश क्यों किया जा रहा है यहां के लोगों को स्थाई पट्टे भी पूर्व में दिए जाने की योजना है l पूर्व में यहां के गरीब परिवारों से पट्टा देने के लिए शुल्क भी लिया गया है जिसकी रसीद भी लोगों के पास है फिर भी लोगों को बेघर किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!