अरपापार में सफाई व्यवस्था बदलहाल : चांटीडीह में महिनों से नहीं हो रही नाली की सफाई

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अरपापार इलाके में सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण नालियां जाम हो गई है, जगह-जगह कचरे का ढेर जमा हुआ है। आम लोगों की शिकायतों पर भी अमल नहीं किया जा रहा है। शहर को आठ जोन में बांटकर व्यवस्था बनाने का दावा भले ही नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। चांटीडीह सब्जी मंडी – साइंस कालेज मार्ग में सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण तो किया गया है, किंतु इसकी सफाई नहीं होने के कारण नाली भी जर्जर हो रही है। एक ओर जहां नगर निगम द्वारा लोगों के घरों से कचरा उठाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर महिनों से नाले-नालियोंं की सफाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालियां जाम पड़ी हुई है, सड़क पर कचरा फैला हुआ है, नालियों के ऊपर लगाये गये शेड भी उखड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों और मोहल्ले वालों को हो रही है। स्थानीय पार्षद और सफाई कर्मचारी भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।


चांटीडीह सब्जी मंडी-साइंस कालेज मुख्य मार्ग में नाला तक सड़क के दोनों ओर दुकानदारों से कब्जा हटाकर नाली का निर्माण किया गया है ताकि बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जाम न हो। नाली निर्माण के बाद यहां महिनों तक नाली से कचरा नहीं निकाला जा सका है। बमम्हर मंदिर के पास सड़क पर कचरा अटा पड़ा है, नाली भी बजबजा रही है। इसी के सामने गली में भी नाली जाम है। आने वाले बारिश में यहां स्थिति और भी बदहाल हो जायेगी। यहां रहने वाले जुगल ग्वाल ने बताया कि कई महिने हो गए हैं निगम के कर्मचारी नाली की ओर झांकने तक नहीं आते। इसी तरह अखिलेश देवांगन बताया कि पास में शंकर जी का पुराना मंदिर है, मुख्य मार्ग होने के कारण यहां की सफाई व्यवस्था पर स्थानीय पार्षद और निगम के कर्मचारियों को ध्यान देने की सख्त जरूरत है।

शहर की सफाई व्यवस्था देखने आई थी टीम
हाल ही में शहर की सफाई व्यवस्था देखने केन्द्रीय टीम आई थी। टीम के सदस्यों ने निचली बस्ती, सुलभ शैचालाय का निरीक्षण किया और वरिष्ठजनों से व्यवस्था पर चर्चा की। बिलासपुर शहर को स्वच्छता के लिये पुरस्कृत भी किया जा चुका है। जनहित में नगर निगम प्रशासन को जाम पड़ी नालियों और खासकर मुख्य मार्गों में पसरी गंदगी गौर करने की जरूरत है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!