November 22, 2024

निराश्रित और कमजोर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं सीएम  :  रामशरण

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव व सभापति ने जोन क्रमांक-8 कोनी में 100 से अधिक पात्र हितग्राहियों को पेंशन और राशन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर मेयर श्री यादव ने कहा कि एक समय ऐसा आता है, जब परिवार के सदस्य गरीबी के कारण चाहकर भी मदद नहीं कर पाते हैं। छोटी-छोटी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पाती हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने बुढ़ापे में छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े, इसलिए विभिन्न पेंशन योजना चला रहे हैं। हर माह मिलने वाली इस राशि से बुढ़ापे में बहुत मदद मिलती है। सीएम श्री बघ्ोल के निर्देश पर नगर निगम के वार्डों में सर्वे कर पात्र हितग्राहियों का चयन कर पेंशन व राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। यदि आपके आसपास में कोई पात्र हितग्राही छूट गया है तो उन्हें जाकर बताएं कि किस तरह से आपका कार्ड बना। उन्होंने कहा कि इससे पहले के शासन काल में पेंशन का फार्म भरने के लिए चक्कर लगवाया जाता था। कार्ड बनने के बाद भी उसे पाने के लिए एड़ियां घिसनी पड़ती थी। भूपेश सरकार के राज में इस समस्या से मुक्ति मिल गई है। अब निगम के कर्मचारी आपके द्बार में जाकर सर्वे कर रहे हैं। यह सब मुख्यमंत्री श्री बघ्ोल की कमजोर वर्ग के उत्थाने की सोच को दर्शाता है। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, पार्षद श्याम साहू, अब्दुल इब्राहिम खान, पुष्पा तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्य लोकसभा आयोग की परीक्षा में लगातार हो रही गड़बड़ियों के विरोध में भाजयुमो ने किया पुतला दहन 
Next post गौ सेवा के क्षेत्र में शांता फाउंडेशन को मिला सम्मान
error: Content is protected !!