राम मंदिर के नजदीक जमीनों की खरीद फरोख्त के मामले में CM योगी ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली. अयोध्या (Ayodhya) में हिंदुओं की आस्था के प्रतीक रामलला के हक में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने के बाद से भगवान राम के भव्य मंदिर (Ram Temple) का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इस पूरे घटनाक्रम के बीच इस पहलू से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि यहां राम मंदिर के आस-पास कई जमीनों की जमकर खरीद फरोख्त हुई.

ये जमीनें प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिस अफसर, जनप्रतिनिधियों और यहां तक कि उनके परिजनों ने भी खरीदीं. ऐसे आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में जमीन की कथित तौर पर खरीद (Land Purchase in Ayodhya) करने के मामले में जांच का आदेश दिया है.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार रात यह जानकारी दी. आपको बता दें कि इससे पहले, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कई नेताओं तथा उत्तर प्रदेश शासन के कुछ प्रशासनिक अधिकारियों ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के आसपास की जमीनों को औने-पौने दाम पर खरीदा है तथा जमीन की यह ‘लूट’ साल 2019 में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद की गई है.

इस मामले पर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग को मामले की गहनता से जांच करने को कहा है.’

‘हिंदुत्ववादियों’ पर राहुल गांधी का आरोप

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अयोध्या में जमीन की कथित खरीद से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘हिंदू सत्य के रास्ते पर चलता है हिंदुत्ववादी धर्म की आड़ में लूटता है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!