April 26, 2023
CMHO का सीएचसी व पीएचसी में आकस्मिक निरीक्षण 2 माह से अनुपस्थित नर्स को थमाया नोटिस
बिलासपुर. आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारसी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़ी का आकस्मिक निरीक्षण बिलासपुर के सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़ी में 2 माह से अनुपस्थित अनीता मरावी स्टाफ नर्स को नोटिस देते हुए वहां प्रसव की व्यवस्था हेतु 1 ए एन एम की ड्यूटी लगाने की निर्देश दी गई । साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़ी में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी के मासिक बैठक में समस्त मेडिकल ऑफिसर जो मीटिंग से अनुपस्थित थे ।उनका आज का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया मीटिंग में जिले के समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।