May 31, 2024

लोखंडी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम, डॉ. उज्जवला मुख्य अतिथि के रूप में हुई शामिल

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी की पूर्व नगर अध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उज्जवला कराडे लगातार शहर के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रही है। आज बिलासपुर जिले के लोखंडी ग्राम पंचायत के बालिका उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम वो 4 दिन में सम्मिलित होकर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को मासिक धर्म के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान 100 से अधिक की संख्या में छात्राओं ने डॉ. उज्जवला कराडे की बताई गई जानकारी को गौर से सुना। दरअसल डिवाइन ह्यूमिनीटी एनजीओ द्वारा लोखंडी ग्राम पंचायत के उच्चतर माध्यमिक शाला में वो 4 दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शहर की आम आदमी पार्टी की पूर्व अध्यक्ष डॉ उज्जवला कराडे उपस्थित हुई थी। कार्यशाला के दौरान डॉ उज्ज्वला कराडे ने मासिक धर्म से जुड़े तमाम बातों और जानकारियों को छात्राओं के सामने रखा एवं छात्राओं के संपूर्ण सवालों के सहजता से जवाब दिए। इस दौरान सारे बच्चे डॉ उज्ज्वला कराडे से दी गई जानकारियों से संतुष्ट नजर आए। इस दौरान एनजीओ की टीम ने डॉ उज्जवला कराडे के साथ मिलकर 100 से अधिक बच्चियों को सेनेटरी पैड वितरित किए एवं मासिक धर्म के दौरान उसके उपयोग की संपूर्ण जानकारी छात्राओं को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कार्य की धीमी पर गति पर ठेका कंपनी को नोटिस, कमिश्नर ने मौके पर ही दिए निर्देश
Next post युवती से छेडखानी करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!