November 23, 2024

डेढ़- डेढ़ करोड़ में स्थापित होंगी सीएम की मां स्व. बिंदेश्वरी, घृतलहरे व महंत की प्रतिमाएं

बिलासपुर. मेयर इन कौंसिल ने शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल की मां स्व. बिंदेश्वरी बघेल के अलावा दो दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की प्रतिमाओं की स्थापना के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके साथ ही कई कल्याणकारी प्रस्ताव पास किए गए हैं। विकास भवन स्थित दृष्टि सभागार में महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक हुई। इसमें 39 प्रस्ताव रखे गए, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। वार्ड क्रमांक 1० स्थित बन्नाक चौक में सीएम की माता स्व. बघेल की प्रतिमा स्थापना के साथ चौक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसी तरह से राजकिशोर नगर चौक का नामकरण स्पीकर डॉ. चरणदास महंत के पिता स्व. बिसाहू दास महंत के नाम पर करने, प्रतिमा लगाने व उद्यान विकसित करने की स्वीकृति दी गई। वार्ड क्रमांक 43 स्थित छत्तीसगढ़ चौक आनंद निकेतन कॉलोनी के सामने सतनामी समाज के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व. बंशीलाल घृतलहरे की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बैठक में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त 29 पदों पर नियुक्ति का अनुमोदन किया गया। इसी तरह से 315 दैनिक व टॉस्क कर्मचारियों की सेवा अवधि एक दिन ब्रेक कर बढ़ाई गई। एमआईसी मेंबरों ने विभिन्न वार्डों के पात्र हितग्राहियों को विभिन्न पेंशन देने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में सभापति शेख नजीरुद्दीन, निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, एमआईसी सदस्य विजय केशरवानी, राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीता राम जायसवाल, भरत कश्यप, मनीष गढ़ेवाल, संध्या तिवारी, बजरंग बंजारे, सुनीता गोयल, पुष्पेंद्र साहू व सभी जोन कमिश्नर मौजूद रहे।
आरक्षित वर्ग के सैकड़ों लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का अनुमोदन
एमआईसी में यह बात सामने आई है कि विभिन्न वार्डों के अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के सैकड़ों नागरिकों ने तहसील कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन जमा किया है, लेकिन उनके पास 1950 से पहले का कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। ऐसे आवेदनों को परीक्षण के बाद नगर निगम के पास भेजा गया है, जिसे एमआईसी में रखा गया। निर्णय हुआ कि शासन के दिशा-निर्देशानुसार ऐसे लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सामान्य सभा में प्रकरण भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्कूल से सीसीटीवी कैमरा साउंड बॉक्स और प्रोजेक्टर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार
Next post भाजपा की महतारी हुंकार रैली को माताओं ने नकारा : कांग्रेस
error: Content is protected !!