May 2, 2024

विधायक रजनीश सिंह से 5 साल में किए गए कार्यों का मांगा हिसाब

बिलासपुर.  आम आदमी पार्टी की बेलतरा विधानसभा से प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, प्रदेश संयुक्त सचिव उज्ज्वल कराडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर, जिला सचिव प्रमोद पटेल, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद पांडे जिला अध्यक्ष ओबीसी विग राकेश यादव एवं अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के के कार्यालय का घेराव कर उनके द्वारा उनके कार्यकाल के 5 साल में किए गए कार्यों का हिसाब मांगा।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बेलतरा विधानसभा के विधायक रजनीश सिंह से ग्राम चिल्हाटी में बस्ती से नालापारा जाने के लिए नाले में पुल के ना बन पाने, चिल्हाटी नदी के पुल से लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुए धान मंडी को जाने वाली रोड के आज तक न बन पाने, डीएलएस कॉलेज के पास लगभग 100 मीटर रोड को छोड़कर बाकी रोड खराब होने, रानी गांव से कलमीटार जाने वाली रोड की हालत खराब होने, गौठानों में मवेशियों को रखने की उचित व्यवस्था का ना होने, ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन लाइट का बंद रहने बिजली बिल 25000 से 30000 तक आने, अरपा नदी एवं खारंग नदी में अवैध रेत खनन के होने के कारण दुर्घटनाओं के होने ,अटल आवास में स्ट्रीट लाइट एवं सफाई की व्यवस्था नहीं होने, पीएम आवास में सीपेज और पानी की समस्या, बिरकोना हाउसिंग बोर्ड के मकान के खंडहर होना, ग्राम अमतरा से ग्राम लक्ष्मणपुर तक सड़क की कोई व्यवस्था न होना, लगरा से ग्राम उरतुम तक की सड़क खराब होना ,और ऐसी बहुत सारी समस्याओं को लेकर बेलतरा विधानसभा के विधायक रजनीश सिंह के कार्यालय का घेराव कर जवाब मांगा।

इस कार्यक्रम में विशाल सूर्या, किशन खन्ना ,जसपाल, परदेसी रात्रे ,कदीर शेख, चंद्र प्रकाश कौशिक, मनोज जांगड़े, ओम प्रकाश शर्मा, खगेश केवट ,संतोष बंजारे, इरफान सिद्दीकी ,चांद बर्मन गुलाम गौस ,वीरेंद्र राय ,चंद्रा साहू धर्म भार्गव ,राकेश लुनिया, हीरो देव सोनवानी ,अशोक वस्त्र कार नुरुल हुदा ,रवि यादव, खगेश चंद्राकर ,प्रमोद पटेल ,प्रियंका शुक्ला ,जसबीर सिंह एसके गोयल द्वारिका जगत, राकेश यादव, चिंता देवी सिंह ,गोपाल यादव ,अरविंद पांडे ,गौतम दास मानिकपुरी अरविंद पांडे ,केपी सोनी रुपेश बंजारे ,रोमेश साहू, छोटू ध्रुव, दीपू खांडे ,गावस्कर प्रदीप ,रवि खुराना, सानिध्य द्विवेदी, चंदन पटेल, भागवत ईडीकर ,उज्जवला कराडे, मिर्जा आजम ,अरुण नायर एवं भारी संख्या में अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वेबसाइट मे गड़बड़ी सुधारने एवं रिजल्ट जारी करने एन.एस.यु.आई ने सौंपा कुलसचिव को ज्ञापन
Next post हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में सबकी सहभागिता पर कलेक्टर ने दिया जोर
error: Content is protected !!