January 10, 2023
प्राइम क्रिकेट एकेडमी के कोच ने की धोखाधड़ी, पुलिस अधीक्षक से लोगों ने की शिकायत
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. प्राइम क्रिकेट एकेडमी के कोच एवं सचिव सन्नी दुआ ने नौकरी लगाने के नाम पर व क्रिकेट ग्राउंड निर्माण कराने के नाम पर युवकों को पहले झांसे में लिया और फिर सभी लोगों का पैसा डकराने के बाद अपने राजनीतिक रसूख के बल पर उल्टे धमकी दे रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। धोखाधड़ी करने वाले सन्नी दुआ के बारे में बताया जा रहा है कि वह लखनऊ का रहने वाला है, वहां भी उसने युवाओं का क्रिकेटर बनाने के नाम पर और नौकरी लगाने का धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ताओंं ने बताया कि सन्नी दुआ द्वारा डीएलएस कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट एकेडमी खोलने का हवाला देते हुए युवाओं को पार्टनर बनाया, उन्हें नेशनल खेलने के लिए बाहर भेजने के लिए झांसे में लिया। इसके बाद रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भी वह लोगों से उगाही करता रहा। ग्राउंड निर्माण होता देख युवाओं में उत्सुकता बढ़ गई। सभी युवाओं ने अपने परिजनों के माध्यम से उसे पैसे देना शुरू कर दिया। सन्नी दुआ ने युवाओं से कहा कि आपका जो भी पैसा लग रहा है सब वापस हो जाएगा और तो और एनजीओ के माध्यम से पैसे मिलेंगे। टेलीफोन एक्सचेंज रोड निवासी सुबोध दुबे के परिजनों ने बताया कि सन्नी दुआ द्वारा क्रिकेट की दुनिया में आगे कदम बढ़ाने के लिए ग्राउंड निर्माण और एकेडमी खोलने के लिए शहर के दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का उल्लेख करते हुए सब्जबाग दिखाया। कोरोना काल के दौरान सन्नी दुआ ने लोगों को झांसे में लेते हुए कहा कि मेरा बैंक पास बुक और एटीएम लखनऊ में है। मोटर गाड़ी बंद होने के कारण मैं वहां जा नहीं पा रहा हूं। कहकर उसने 6 लाख 60 हजार रूपए लिए हैं। इसी तरह वह शहर के अन्य लोगों को भी चूना लगा चुका है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करीब आधा दर्जन लोगों ने ज्ञापन सौंपकर धोखाधड़ी की शिकायत की है। बहरहाल इस मामले में अभी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। जिसके चलते धोखाधड़ी करने वाले का हौसला बुलंद है।