कलेक्टर ने वल्लभाई पटेल की जयंती पर दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

 

बिलासपुर, देश के लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गई। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जनसेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे और एकता एवं अखण्डता के प्रतीक थे। सरदार पटेल का भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान है। हमें उनकी जयंती पर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर एडीएम शिवकुमार बनर्जी, अपर कलेक्टर ज्योति पटेल, एसएस दुबे, संयुक्त कलेक्टर एसके कंवर सहित जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत, नगर निगम, ओल्ड एवं न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग में संचालित शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!