हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम में सबकी सहभागिता पर कलेक्टर ने दिया जोर
आगामी 13 से 15 अगस्त तक घर-घर में सम्मानपूर्वक फहराया जायेगा तिरंगा
बिलासपुर. इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाने के लिए ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम ज़िले में भी आगामी 13 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सबकी सहभागिता की अपील की है।
राज्य शासन द्वारा स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये है। जारी निर्देशों के अनुसार जिले के अंतर्गत सभी सार्वजनिक उपक्रमों, स्व सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारी एवं उनके परिवार को सक्रिय भागादारी सुनिश्चित करने कहा है। कार्पाेरट और निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों सहित भाग लेने और योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य सरकार की वेबसाइटों और सोशल मीडिया का उपयोग कर जागरूकता का निर्माण कर तथा अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम को हर घर तिरंगा डॉट कॉम के माध्यस से लिंक करने, शासन स्तर पर मॉनिटरिंग कर ग्राम सरंपचों एंव पंचायत के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित कर तिरंगा कोड को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त तिरंगा की मांग का पता लगाने के लिए ग्राम सभा आयोजित करने, शासकीय स्तर पर प्रत्येक गांव में तिरंगा वितरण और बिक्री केंद्र स्थापित करने, स्थानीय स्व सहायता समूहों को तिरंगा के निर्माण एवं ग्राम पंचायतों द्वारा बड़े पैमाने पर समूह में खरीदी को प्रोत्साहित करने, समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार पॉम्पलेट, बैनर, स्टैण्डिज आदि के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने स्थानीय भाषाओं में प्रमुखता से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य के सभी जिलों में तिरंगा के वितरक, बिक्री केंद्र के रूप में उचित मूल्य की दुकान का विशाल नेटवर्क स्थापित करने, स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को तिरंगा भण्डारण एवं वितरण के लिए नोडल संस्थाओं के रूप में नामांकित किये जाने के निर्देश दिये गये है।