May 2, 2024

कलेक्टर ने किया मानसिक चिकित्सालय का निरीक्षण

बिलासपुर. कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज सेन्दरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती रोगियों से चर्चा कर अस्पताल एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने पंजीयन कक्ष, दवा वितरण, विभिन्न वार्डों का बारीकी से अवलोकन किया। मरीजों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता परखने रसोई घर भी गए। अस्पताल के बजट एवं दवाईयों की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की गई। बताया गया कि अस्पताल में फिलहाल सभी तरह की जरूरी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। चिकित्सालय में फिलहाल 110 मानसिक रोगियों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि इलाज के बाद अधिकतर मरीज स्वस्थ होकर सामान्य रूप से जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कपड़ा धोने की मेकेनाईज्ड लाण्ड्री मशीन भी देखी और इसके बेहतर उपयोग करने के लिए प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने अस्पताल में कार्यरत, स्वीकृत पदों की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सालय में विशेष देखभाल की जरूरत वाले मरीज आते हैं। इसलिए उनके इलाज में संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, अस्पताल अधीक्षक डॉ. जेपी आर्या सहित चिकित्सक एवं कर्मचारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीएम जनमन योजना के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए जनमन महिला संगवारियों को दिया गया प्रशिक्षण
Next post जाम के कारण खरीदी केन्द्र बंद करने की नौबत ना आए, उठाव कार्य में लायें तेजी
error: Content is protected !!