कोनी पुलिस के विरोध में कलेक्टर कार्यालय का घेराव

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह में पास बीते दिनों शराब के नशे में धुत्त युवक की मौत हो गई थी। लूटपाट करने के इरादे से खड़ा युवक का पुलिस कार्रवाई के दौरान भागने से मौत होना बताया गया है। किंतु इस मामले में परिजनों ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि कोनी पुलिस ने युवक को बेरहमी से मारपीट की  है, उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान पाये गये थे। बिना परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। इस मामले में मृतक के परिजना जांच की मांग कर रहे हैं। स्थानीय नेताओं के अलावा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से जांच की मांग करने के बाद युवक के परिजनों ने आज थाना प्रभारी और पुलिस कर्मचारियों के नाम का उल्लेख करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।

आरोप लगाया जा रहा है कि कोनी पुलिस द्वारा शिकायत करने वालों धमकी-चमकी दी जा रही है। कारण चाहे जो भी हो एक बूढ़ी मांग और जवान बहन आज न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। मृतक मां सुखिया बाई पति स्व. मिलतराम ध्रुव उम्र 50 वर्ष, निवासी मुरुम खदान ने बताया कि मेरा पुत्र रोशन धु्रव एवं किशन गोस्वामी मोटर सायकल से दिनांक 07.06.2024 को काम से स्तनपुर गया था रतनपुर से वापस आते समय दरम्यानी रात्रि लगभग 1.30 बजे थाना कोनी अंतर्गत तुर्काडीह पुल के पास कोनी की पेट्रोलिंग दल द्वारा एक बुलेट सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया जो सकरी की और फरार हो गये तथा रोशन ध्रुव एवं किशन गोस्वामी को रुकवाकर लूटपाट करने की आशंका में पकड़ लिये, मेरा पुत्र पुलिस के मार के डर से हाथ छुड़ाकर भाग रहा था जिसे पुलिस वालों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट किये जिससे उसकी मौत हो गयी जिसे उसी हालत में वहीं पर छोड़कर किशन ध्रुव को थाना लेकर चले गये। मेरे पुत्र की मौत अरविन्द सिंह एवं शैलेंद्र साहू के द्वारा बेरहमी से मारपीट करने के कारण हुई थी जिसकी शिकायत गई थी किन्तु कार्रवाई न होने धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई थी। इसके बाद भी थाना कोनी के थानेदार और पुलिस कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने को मना करते हुए धमकी देने घर आये थे। थाना के पुलिस अधिकारी अरविन्द सिंह एवं नवीन देवांगन दिनांक 18.07.2024 को रात्रि लगभग 9-9.30 बजे मेरे घर आकर धमकी दे रहे थे । इस गंभीर मामले की शिकायत और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आज कलेक्टर कार्यालय गेट के सामने परिजनों ने घंटो धरना प्रदर्शन किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!