May 5, 2024

नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट परिसर बिलासपुर में 16वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे खो-खो चैंपियनशिप का शुभारंभ

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोशिएशन, बिलासपुर के  द्वारा 16वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे खो-खो चैंपियनशिप -2022 का आयोजन दिनांक 12 मई से 14 मई 2022 को रेलवे हैंडबॉल एवं खो खो नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट परिसर बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है । 16वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे खो-खो चैंपियनशिप समारोह का दिनांक 12 मई, 2022 को संध्या 06.30 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक,  आलोक कुमार के द्वारा शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर सेक्रो अध्यक्षा डा. श्रीमती वनिता जैन भी उपस्थित थी । इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोशिएशन प्रेसिडेट सहित समस्त विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे । नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट परिसर में शुभारंभ मैच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं मध्य रेलवे के बीच खेला गया जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की टीम विजयी हुई । द्वितीय मैच दक्षिण मध्य रेलवे एवं मध्य रेलवे के बीच संपन्न हुआ जिसमें मध्य रेलवे विजय हुई । दिनांक 13 मई से 14 मई को प्रतिदिन सुबह एवं शाम दो-दो मैच रखे गए हैं दिनांक 14 मई 2022 को इस चैंपियनशिप का समापन होगा ।  भारतीय रेलवे की खो-खो टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों एवं कोच को उनके शानदार प्रदर्शन एवं जीत पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  एवं अधिकारियों व साथी खिलाड़ियों/ कर्मचारियों ने बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उत्तरपुस्तिका जमा करने के समय में वृद्धि करने की मांग आशीर्वाद पैनल ने सौंपा ज्ञापन
Next post इन 5 उपायों से पेट की जलन और एसिडिटी से तुरंत मिलेगा राहत
error: Content is protected !!