November 21, 2024

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के दिए निर्देश

बिलासपुर. कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शासन की फ्लेगशिप योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उनके सफल क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने जिले में विभिन्न राजस्व मामलों के प्रगति की जानकारी लेते हुए उनकी विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने समय सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जताते हुए उनके शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, वन अधिकार पट्टा वितरण एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इन योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित हो सकें। कलेक्टर ने विवादित नामांतरण, विवादित बंटवारा एवं सीमांकन के लंबित मामलों को देखते हुए इसके निराकरण के लिए गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न राजस्व मामलों को समय-सीमा में निपटाने का प्रयास करें और कार्यों में प्रगति लाएं। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की भी जानकारी ली और कहा कि जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य धीमी है। इस कार्य में तेजी लाएं और प्रतिदिन टारगेट निर्धारित कर अधिक से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाएं। इसके अलावा उन्होंने वृक्ष कटाई, ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरण, व्यपवर्तन, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल हस्ताक्षरकृत खसरों की जानकारी, भू-नक्शा अद्यतीकरण सहित अन्य मामलों के प्रगति की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम कोटा श्री वासु जैन सहित सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रीपा में मिली मुफ्त वाईफाई सुविधा से युवा संवार रहे अपना भविष्य  
Next post चोरी के 06 प्रकरणों मे सिरगिट्टी पुलिस को मिली सफलता
error: Content is protected !!