May 4, 2024

सुपर-50 कोचिंग क्लास के संचालक पंकज कुमार ने अपने परिजनों के साथ चखा बासी का स्वाद

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर आम जनता से अपील की है कि बोरे-बासी का सेवन कर अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व करें। मुख्यमंत्री के इस संदेश का सभी लोगों ने पालन करते हुए बोरे-बासी खाकर एक मिशल पेश की। सबसे मजेदार बात यह है कि जो लोग छत्तीसगढ़ के मूल निवासी नहीं है, यहां रह बसकर अपना जीविका चला रहे हैं वे लोगों ने भी अपने परिजनों के साथ बोरे-बासी का सेवन किया और राज्य के मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

छत्तीसगढ़ की मिट्टी की अलग पहचान हैं, यहां के लोग करू-कस्सा खाकर मीठा बोलते हैं। मेहनत पसंद राज्य के गरीब और अमीर तबके के सभी लोग बोरे-बासी खाना पसंद करते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अपील किए जाने के बाद राज्य के घर-घर में लोग बोरे-बासी खाकर एक मिसाल पेश की है। दयालबंद स्थित सुपर-50 कोचिंग क्लास के संचालक पंकज कुमार जो कि झारखंड के लातेहार जिला के रहने वाले हैं। उन्होंने  एक मई को अपने परिजनों के साथ बोरे-बासी खाकर राज्य की भूपेश बघेल सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आम का अचार, टमाटर की चटनी और प्याज के साथ रात का भीगा हुआ भात खाने की आदत बन चुकी है। सीजी पीएससी, व्यापमं सहित सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सुपर-50 के संचालक पंकज कुमार द्वारा निरंतर कराया जा रहा है। कोरोना में विकराल समस्या व आर्थिक परेशानी के बाद भी वे अपने कोचिंग सेंटर का संचालन कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में संचालित कोचिंग सेंटर से अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : भव्य शोभायात्रा निकालकर मनाई जाएगी भगवान परशुराम जयंती
Next post बैठक का हुआ आयोजन
error: Content is protected !!