November 7, 2022
हाउसिंग कालोनी में फैली अव्यवस्था के विरोध में कालोनीवासियों ने किया बोर्ड कार्यालय का घेराव
बिलासपुर. सरकारी हाउसिंग कालोनी सैदा में फैली अव्यवस्था के विरोध में कालोनीवासियों ने तिफरा के बोर्ड कार्यालय का घेराव किया। जिसमें महिला बच्चे सहित कॉलोनीवासी मौजूद रहे। कॉलोनी में फैली अव्यवस्था से आक्रोशित महिलाओं व लोगों ने अधिकारियों पर निष्क्रियता और भेदभाव का आरोप लगाकर उपायुक्त कार्यालय में नारेबाजी की। दरअसल हाउसिंग बोर्ड ने शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र में सैदा की कॉलोनी बनाई। जिसमें लंबे समय से सीवरेज, फैली गंदगी और कई अव्यवस्था बनी हुई है। जिसको लेकर बोर्ड के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद स्थिति जस की जस बनी हुई है। इसके अलावा कॉलोनी में बाउंड्रीवाल गिरने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ऐसी ही कई समस्याओं को लेकर महिलाएं अपने बच्चों व लोगों के साथ सोमवार को उपायुक्त कार्यालय हाउसिंग बोर्ड तिफरा पहुंचे। तख्तियां लेकर आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने उपायुक्त एस के भगत को अपना दुखड़ा सुनाया। इसके अलावा कॉलोनीवासियों ने अव्यवस्था पर सुनवाई नहीं करने पर एक महिला अधिकारी सहायक अभियंता का नाम लेकर शिकायत की। जिसपर अधिकारी ने उन्हें बुलाकर समझाइस देकर समस्या के निराकरण को लेकर निर्देश दिए।