May 3, 2024

एस.बी.आर.कालेज के ग्राउण्ड की जमीन को लेकर न्यायालय का फैसला छात्रहित में : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर. बिलासपुर की धरोहर एस.बी.आर.कालेज जो अब शासकीय महाविद्यालय हो चुका है, न्यायालय ने लंबित मामले में महाविद्यालय की खेल मैदान की भूमि को निजी हाथों में देने से इंकार किया और कालेज के पक्ष में फैसला दिया कि जमीन कालेज का खेल मैदान है। इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायालय का फैसला छात्र हित एवं बिलासपुर हित में है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेश शर्मा एवं राजकुमार तिवारी ने उनसे मिलकर यह मांग की थी कि पुराने एस.बी.आर. कालेज के खेल के मैदान की जमीन को जिसे कुछ भू-माफिया हड़पने का प्रयास कर रहे हैं और आंदोलन कर रहे छात्रों को आंदोलन में मदद करे। अटल श्रीवास्तव ने अपने स्तर पर अधिकारियों से चर्चा कर इसे बचाने का निवेदन किया था। गौरतलब है कि छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा एवं राजकुमार तिवारी ने छात्र संघ अध्यक्ष रहते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं स्थानीय मंत्री बी.आर.यादव के प्रयासों से खेल मैदान पर बाउण्ड्री का निर्माण कराया था, आदर्श महाविद्यालय घोषित कराकर महाविद्यालय के भवन हेतु 80.00 लाख रूपये की राशि दिलवाई थी, महाविद्यालय को शासकीय महाविद्यालय किया गया और आज भी यह महाविद्यालय बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ उत्कृष्ट महाविद्यालयों में है। धर्मेश शर्मा एवं राजकुमार तिवारी ने न्यायालय के फैसले पर खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मंडराने लगा खतरा : रजिस्ट्री कार्यालय में बरती जा रही है घोर लापरवाही
Next post खूंटाघाट में पर्यटन मंडल अध्यक्ष ने अधिकारियों की बैठक लेकर पर्यटन विकास के लिए योजनायें बनाने निर्देशित किया
error: Content is protected !!