कमांडेंट बिलासपुर ने आरपीएफ पोस्ट के बम निरोधक दस्ता तथा सीसीटीवी रूम का किया औचक निरीक्षण

बिलासपुर. आज  दोपहर में मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में सुरक्षा मानकों की जांच हेतु आरपीएफ थाना बिलासपुर में औचक चेकिंग किया गया। जिस दौरान कमांडेंट  द्वारा बम निरोधक दस्ता का निरीक्षण किया गया ।और बम थ्रेड प्राप्त होने पर कौन-कौन से उपकरण से क्या-क्या कार्य किए जाएंगे उसका  मुआयना किया तथा कौन-कौन से उपकरण कार्य नहीं कर रहे हैं उसका जायजा लिया तथा जल्द से जल्द उन्हें ठीक कराने का हिदायत दिया और समय-समय पर बिलासपुर स्टेशन में बम डिजास्टर ड्रिल करने संबंधी हिदायत दिया उसके बाद सीसीटीवी रूम जाकर चेकिंग किया कैमरों की संख्या और उसकी उपयोगिता का जायजा लिया सीसीटीवी रूम में बैठे बैठे  ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को मैसेज कर स्टेशन में बताए पर पहुंचने का आदेश दिया। और उस स्थान पर ड्यूटी स्टाफ कितने बजे पहुंचा नोट किया  कार्यवाही संतोषजनक पाया फिर भी और अलर्ट होकर ड्यूटी करने हेतु स्टाफ को ब्रीफिंग किया और निरीक्षक बिलासपुर भास्कर सोनी को जोनल स्टेशन बिलासपुर के सीसीटीवी रूम में प्रत्येक शिफ्ट में एक अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया। उसके पश्चात  द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बैरक बिलासपुर जाकर बिलासपुर मंडल में सुरक्षा हेतु तैनात 5 वी वाहिनी त्रिचनापल्ली बी कंपनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अधिकारियों और जवानों के साथ मीटिंग करके सुरक्षा सम्मेलन लिया उनको ड्यूटी संबंधी हिदायतें दिया तथा उनके समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!