एक्शन में आयुक्त : सुबह शहर का निरीक्षण,10.30 बजे विकास भवन का औचक निरीक्षण, चार कर्मचारी को नोटिस

बिलासपुर.नवपदस्थ निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने 10.30 बजे निगम मुख्यालय विकास भवन पहुंचकर सभी शाखाओं का किया निरीक्षण। इस दौरान कार्यालय में साफ-सफाई सतत बनाएं रखने देखकर और बंद पड़े लाइट को सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारी अपने कक्ष में नदारद मिलें,जिन्हें नोटिस जारी किया गया है।
सुबह 10.30 बजे विकास भवन के सभी कक्षों में जाकर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत निरीक्षण किया और दस्तावेज समेत रजिस्टर को देखा। इस दौरान रिकार्ड दुरूस्त रखने और शाखाओं से संबंधित आवेदनों का समय पर निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कर्मचारियों से बातचीत कर समस्याओं की भी जानकारी ली। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए की रोजाना सभी कर्मचारी कार्यालयीन समय पर आफिस पहुंचे।
बाजार प्रभारी समेत पीआईयू को नोटिस 
निरीक्षण के दौरान बाजार विभाग प्रभारी अनिल सिंह और पीआईयू अमित गोस्वामी, नागेश्वर मनहर,कंप्यूटर आपरेटर यशवंत गुप्ता अपने कक्ष में अनुपस्थित पाए गए,जिन्हें नोटिस जारी 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है,संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए है।
एसआरएलएम सेंटर और आरडीएफ प्लांट का निरीक्षण 
सुबह 6 बजे निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत शहर के पुराना बस स्टैंड शनिचरी बाज़ार,दयालबंद,तोरवा क्षेत्र में स्वच्छता कार्य का जायजा लिया। छठघाट के पास एसआरएलएम सेंटर पहुंचे,जहां कचरे बाजू के मैदान में डंप होने पर कारण पूछा,अधाकारियों द्वारा बताया गया की सेंटर पहुंच मार्ग में सड़क नहीं होने के कारण गाड़ियां नहीं जा पा रही इस वजह से कचरा मैदान में डंप किया जा रहा है जिसके बाद पक्का सड़क बनाने के लिए इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बहतराई में स्थित नवनिर्मित एसआरएलएम सेंटर का भी कमिश्नर ने निरीक्षण किया। कछार-सेंदरी स्थित आरडीएफ प्लांट का भी निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने पहुंचकर साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित टीम ने कमिश्नर को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!