पत्रकार ममता लांजेवार को धमकाने की निंदा : कांग्रेस

रायपुर. कुछ असामाजिक तत्वो और बजरंग दल के नेताओं द्वारा वरिष्ठ पत्रकार ममता लांजेवार के घर जा कर धमकाने की घटना का कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कड़ी निंदा किया है तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक है कि सांप्रदायिक तत्व अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार करने का जुर्रत करने लगे है कांग्रेस पार्टी धर्म के तथाकथित स्वंयभू ठेकेदारों के इस आतताई आचरण की कड़ी निंदा करती है। प्रजातंत्र में असहमति को दबाने के लिये यदि भय और आतंक का प्रयोग कभी भी स्वीकार्य नही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का राज है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में भय और आतंक फैलाकर अराजक व्यवहार करने वालों को उनकी असली जगह कानून के सीखचों के पीछे है। अपराधियों के खिलाफ एफआईआर हो गयी है शीघ्र गिरफ्तारी होगी। पत्रकार ममता लांजेवार को अवश्य न्याय मिलेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!