कोटा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने गौरेला-पेण्ड्रा में रोड शो कर जनसमर्थन जुटाया
अटल श्रीवास्तव के समक्ष छजकां एवं भाजपा के युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा।
बिलासपुर. कोटा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव गौरेला-पेण्ड्रा नगर पालिका क्षेत्र में रोड शो कर जनसमर्थन एवं आशीर्वाद मांगा। कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। अटल श्रीवास्तव ने रैली एवं रोड शो के दौरान सभी लोगों से अभिवादन करते हुए 17 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में मत देने की अपील की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोटा विधानसभा के गौरेला में आमसभा की। आमसभा के पश्चात् अटल श्रीवास्तव रोड शो के लिए रवाना हो गए। अटल श्रीवास्तव ने गौरेला-पेण्ड्रा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कोटा विधानसभा को मजबूत विधायक की आवश्यकता है। आप सब का मत एवं आशीर्वाद मुझे मिलेगा तो निश्चित रूप से मैं कोटा विधानसभा की मजबूती से सेवा कर सकूंगा। कांग्रेस ने गौरेला-पेण्ड्रा को जिला बनाया, नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिया, स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि की वही कांग्रेस का जन घोषणा पत्र सरकार बनते ही लागू होगा जिसमें शहरी क्षेत्रो में आत्मानंद स्कूल एवं काॅलेज शत प्रतिशत स्थापित होंगे। गृह लक्ष्मी योजना के तहत सभी मातृशक्ति को 15 हजार रु. सालाना उनके खातों में प्रदान किए जायेगे। युवाओं को रोजगार, बच्चों की शिक्षा फ्री करने वाला पूरे देश में एकमात्र राज्य छ.ग. होगा, किसानों का कर्जा माफ, स्वसहायता समूह के महिलाओं की कर्जा माफ होगा। युवाओं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगार एवं व्यवसाय में 50 प्रतिशत तक लोन पर सब्सिडी दी जावेगी।
अटल श्रीवास्तव के साथ ब्लाक अध्यक्ष अमोल पाठक, प्रशांत श्रीवास, जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवनारायण तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जलान, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा, सरदार इकबाल सिंह, बजराम महल, पवन सुल्तानिया, सुखदेव सिंह गढे़वाल, मो. नसीब, राजेश सोनी, श्रीमती जलेश सिंह, गजमती भानू, श्वेता मिश्रा, मो. इब्राहिम, शकंुतला सिंह, मंजू सिंह, अमन शर्मा सहित युवा कांग्रेस एनएसयूआई, सेवा दल, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, जोन अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, कांग्रेस के पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल रहे।
कोटा नगर पंचायत क्षेत्र में श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, पूर्व सांसद इंग्रिड मैक्लाउड ने महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों के साथ घर-घर जाकर कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी अटलल श्रीवास्तव को विजयी बनाने की अपील की साथ में सीमा पाण्डेय, अफ्रोज बेगम, श्रीमती माया मिश्रा, सोनू मानिकपुरी, सरस्वती यादव, सविता शुक्ला, मीना शर्मा आदि रहे। महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गृह लक्ष्मी योजना 15 हजार प्रतिवर्ष प्रत्येक महिलाओं को देने की जानकारी महिला मतदाताओं को दी।
रतनपुर, बेलगहना, कोटा, ब्लाकों में ब्लाक अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष के नेतृत्व में बूथ कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क किया।
जोगी जनता कांग्रेस कोटा विधानसभा अध्यक्ष सदाब अली, महासचिव जिशान मंसूरी, इमरान हुसैन, आटो संघ अध्यक्ष कलीम अली, अमित विश्वकर्मा, रोहित कुमार, हिमांशु सुधिया, इशान राइन सहित सैकड़ो कार्यकताओं ने कांग्रेस ज्वाइन किया।
पीपरखुंटी के सरपंच बजरंग वाक्रे, धरम सिंह मेश्राम सरपंच देवरगांव, कार्तिक सिंह सरपंच पकरिया अटल श्रीवास्तव के समक्ष कांग्रेस की घोषणा से प्रेरित होकर भाजपा एवं छजकां छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए।