May 25, 2021
टीकाकरण कार्य को तुष्टिकरण के आधार पर न करे कांग्रेस सरकार : मो.सलीम मेमन
चांपा. कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए चलने वाले टीकाकरण कार्य पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तुष्टिकरण की नीति न अपनाते हुए सभी धर्मों के लोगों को उनकी सुविधा को ध्यान मे रखते हुए टीकाकरण कार्य करना चाहिए । उक्त बातें छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष मो.सलीम मेमन ने कही । उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा से धर्म के आधार पर लोगों कोआपस मे लड़ाने की रही है । कोरोनाकाल मे भी यही नीति अपना रही है । मो.सलीम मेमन ने कोरबा के मस्जिद परिसर मे विशेष टीकाकरण कार्य पर सोशल मीडिया मे उठ रहे सवालों पर कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है । यदि प्रशासन द्वारा मस्जिद परिसर मे सभी धर्म के लोगों का टीकाकरण लगाए जाने की सही जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाता तो यह विवाद पैदा नहीं होता । उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के किसी भी नगर या गांव मे केवल मस्जिद परिसर मे टीकाकरण अभियान को विवाद का विषय न बनाते हुए सभी धार्मिक स्थलों के परिसर मे आवश्यकतानुसार सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए टीकाकरण कार्य को संपादित करें।