कांग्रेस ने दिया है पिछड़ों और वंचितों को उनका अधिकार : संदीप साहू
रायपुर. तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के सदस्य संदीप साहू ने कहा है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। भाजपा सरकार में 15 साल तक पिछड़ों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे ताराचंद साहू जी जैसे कद्दावर नेता को भाजपा छोड़नी पड़ी थी। भाजपा सिर्फ दिखावे के लिए पिछड़ों के हित की बात करती है जबकि आरएसएस के एमजी वैद्य ने आरक्षण खत्म करने की पैरवी किया है। तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के सदस्य संदीप साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पिछड़ा वर्ग से जुड़े तेलघानी, रजक, कर्मकार, लौह कर्मकार बोर्ड बनाया है। साथ ही लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा एवं निगम मंडलों की तुलना में कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए महत्व दिया है। आज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री स्वयं पिछड़े वर्ग से हैं जबकि भाजपा के 15 वर्षों तक सरकार में रहते हुए पिछड़ा वर्ग तो क्या किसी भी छत्तीसगढि़या को प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व नहीं करने दिया गया। तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के सदस्य संदीप साहू ने कहा कि भाजपा सिर्फ ओबीसी की बात करती है लेकिन कांग्रेस ने पिछड़ों की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा के विरूद्ध भाजपा समर्थकों ने अदालत में याचिका दायर की है। इन सभी बातों से स्वतः सिद्ध है कि भाजपा पिछड़ा वर्ग के लिए केवल दिखावे की राजनीति करती है।