नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस तारबाहर की जनता से मांग रही है जन समर्थन

बिलासपुर. तारबाहर वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर की हर गली व चौराहे में कांग्रेस नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना रही है। दिवंगत शेख गफ्फार की सेवाओं व शहर विकास में योगदान को लेकर कांग्रेस तारबाहर में मांग रही है जन समर्थन।         कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व बीडीए अध्यक्ष शेख गफ्फार का निधन 23 दिसम्बर 2019 को नगरीय निकाय चुनाव के मतदान 20 दिसम्बर के बाद और मतगणना 24 दिसम्बर के एक दिन पूर्व हो गया था। इस चुनाव में पूर्व बीडीए अध्यक्ष शेख गफ्फार 2404 मतों से विजयी रहे थे। महापौर पद के प्रबल दावेदार पूर्व बिलासपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शेख गफ्फार को 17 दिसम्बर को ह्रदयाघात आया और लगभग एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच जंग में शेख गफ्फार 23 दिसबंर को जिंदगी की जंग हार गए थे। उनके निधन से रिक्त हुए वार्ड नम्बर 29 संजय गांधी नगर के पार्षद पद के लिए चुनाव में कांग्रेस ने शेख गफ्फार के छोटे भाई शेख असलम को प्रत्याशी बनाया है। शेख असलम के पक्ष में चुनावी प्रचार में डोर टू डोर प्रचार प्रसार के अलावा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन प्रतिदिन शाम 4 बजे से किया जा रहा है। नुक्कड़ सभा में नगर निगम में तारबहार क्षेत्र की भूमिका से लेकर कांग्रेस की नगरीय निकाय और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला जा रहा है। महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में बनायी गयी चुनाव संचालन समिति के निर्देशानुसार  जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं  प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान के संयोजन में विगत लगभग एक सप्ताह से चल रही नुक्कड़ सभाओं में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी शेख असलम, पूर्व महापौर राजेश पांडे, पूर्व सांसद कमला मनहर, प्रदेश सचिव महेश दुबे टाटा, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, शिवा मिश्रा, सैय्यद जफर अली, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सीमा पांडे, पार्षद शहजादी कुरैशी, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश वाजपेयी, जिला प्रवक्ता जहूर अली, कमलेश लवहात्रे, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, दिलीप पाटिल, समीर अहमद बबला, अलका शर्मा, आमना खान, तरुणा शर्मा, जयपाल निर्मलकर, अभिलाष रजक, उमा देवी छोटी, अब्दुल सलीम कुरैशी, रामदुलारे रजक, अनिल शुक्ला, सावित्री सोनी, बृजेश साहू, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, अनिल पांडेय, श्याम लाल कुर्रे, एम एस सिद्दीकी, प्रशांत पांडे, संगीत मोइत्रा, शेख आरिफ, गणेश रजक, सहित वरिष्ठ कांग्रेस वक्ताओं की नुक्कड़ सभा मे भागीदारी रही। तारबहार के वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर के डीपू पारा चौक, शहीद खुदीराम बोस चौक, गुरु घासीदास मंदिर चौक, एफसीआई चौक, तालाब पार, श्रीवास पारा सहित लगभग आठ जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी। उल्लेखनीय है कि तारबहार में आयोजित नुक्कड़ सभाओं के दौरान स्व शेख गफ्फार को स्मरण कर कई बार वक्ताओं और वार्ड वासियों को भावुक होते देखा गया।  कांग्रेस ने स्व शेख गफ्फार के वर्षों के सेवा व विकास कार्यों  सहित कोविड 19 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं और नगर निगम के सेवा कार्य के आधार पर जनता से मतदान की अपील की।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!