May 19, 2024

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 20वां स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स मीट, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

बिलासपुर. 1 अप्रैल’ 2022 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी स्थापना के 19 वर्ष पूर्ण कर 20वें वर्ष में कदम रखा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की स्थापना  01 अप्रैल 2003 को तत्‍कालीन  प्रधानमंत्री  अटल बिहारी बाजपेयी के करकमलों द्वारा की गई थी । 20वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में प्रातः नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें तीनों रेल मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपूर में हुए खेल प्रतियोगिताओं के आज फाइनल मैच का आयोजन किया गया ।

इस आयोजन में  बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मंडलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । इसके साथ ही इस अवसर पर एनईआई ग्राउंड में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था, जिसमें महाप्रबंधक  आलोक कुमार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सेक्रो) की अध्यक्षा,  वनिता जैन सहित सभी विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों ने वृक्ष रोपित किए तथा मुख्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ।स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत सायंकाल को नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट सभागार में विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों तथा रेलवे सांस्कृतिक टीम के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  आलोक कुमार ने सभी रेल कर्मियों एवं उनके परिजनो को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 20वां स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । साथ ही उन्होने सभी रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए आगे भी पूर्ण निष्ठा के साथ दृढ़  संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक का सर्वाधिक 212 मिलियन लदान एवं 23697 करोड़ रुपये का सकल अर्जन
Next post VIDEO : लेनदेन के विवाद को लेकर किडनैपिंग करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
error: Content is protected !!