November 14, 2021
भाजयुमो द्वारा आज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के पुतला दहन किया जाएगा
बिलासपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के पुतले को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा फांसी पर लटकाकर पुतला दहन किया जायेगा। प्रदेश युवा मोर्चा के आव्हान पर जिला युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी लिखी किताब में हिन्दुत्व पर टिप्पड़ी करते उन्होंने लिखा है कि हिन्दुत्व ने सनातन धर्म को उसी तरह किनारे कर दिया जिस तरह बोको हराम ने इस्लाम के साथ किया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कांग्रेस नेता द्वारा लिखी किताब में जिस तरह हिन्दु धर्म को बदनाम किया है वह घोर निंदनीय है, ऐसे पा खंडी हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगलने वाले कांग्रेस नेता सलाम खुर्शीद का युवा मोर्चा 14 नवम्बर रविवार को दोपहर 3.30 बजे पुराना बस स्टैण्ड स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर खुर्शीद के पुतले को फांसी पर लटाकर पुतला दहन किया जायेगा। श्री केशरवानी ने युवा मोर्चा समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।