May 2, 2024

कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पुनः राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त

उत्तर प्रदेश तथा गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी भी बने

बिलासपुर. जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग का पुन: राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है, साथ ही साथ त्रिलोक चंद्र श्रीवास को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश तथा गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी डिपार्मेंट का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है, विदित होकर श्री त्रिलोकचंद श्रीवास पूर्व में भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी डिपार्मेंट के राष्ट्रीय समन्वयक एवं झारखंड तथा बिहार के प्रभारी थे, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण इन्होंने प्रदेश में कार्य करने की मनसा जताई थी ,परंतु आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, आज श्री त्रिलोक श्रीवास दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक  के. राजू, ओबीसी डिपार्मेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न पिछड़ा वर्ग कांग्रेस एसटी,एससी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में सम्मिलित हुए, इस अवसर पर नेताओं ने उन्हें नियुक्ति प्रदान कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है ,विदित हो की त्रिलोक श्रीवास पूर्व में भी राष्ट्रीय पटल पर विभिन्न जिम्मेदारियां का निर्वहन कर चुके हैं ,त्रिलोक चंद्र श्रीवास को इतनी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से पूरे प्रदेश में कांग्रेस जनों में हर्ष व्याप्त है, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने इस अवसर पर इतने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान करने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकाअर्जुन खड़गे जी, प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी सचिन पायलट जी ,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एसटी एससी अल्पसंख्यक एवं विभाग के राष्ट्रीय संयोजक श्री के राजू जी, राष्ट्रीय नेता श्री तारीख अनवर राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अजय कुमार श्री शक्ति सिंह गोहिल डीपी राय भक्त चरणदास राज्यसभा सांसद श्री नासिर हुसैन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं नेता प्रतिपक्ष सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है, साथ ही यह कहां है, की राष्ट्रीय नेताओं ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी दिया है, वह पूरे निष्ठा से तन मन धन से उस दायित्व का निर्वहन करेंगे, एवं राहुल गांधी जी के द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास, भारत जोड़ो- नफरत तोड़ो के तहत दोनों प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी के विचारधाराओं से आम लोगों को, विशेष कर ,अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक समुदाय को कांग्रेस के मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पहले ही शो से छा गए जादूगर अजूबा, दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला जादू
Next post ईडी की चार्जशीट राजनीतिक षड़यंत्र का हिस्सा
error: Content is protected !!