कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने किया एक करोड़ के कार्य का भूमि पूजन


बिलासपुर. जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने शुक्रवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलखा में लगभग एक करोड रुपए की लागत से बनने वाले वृहद पानी टंकी एवं जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत घर-घर जल सप्लाई योजना कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के हम आभारी हैं, जिन्होंने आम जनमानस को विशेष रुप से जन कल्याणकारी कार्यों जोड़ने के लिए पेयजल की समस्या को संपूर्ण उन्मूलन के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम की शुरुआत किया है।

इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के साथ कांग्रेस नेता महेश मिश्रा, राजेश सिंह गौड़, कौशल श्रीवास्तव, ग्राम के सरपंच रामदुलारी खरे, कीर्ति दुबे, शेखर कश्यप, बड़कू कश्यप, संत मालिया, मौजी शिकारी, पीएचई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजू वैद्य, फिरंगी लाल, भगत राजू यादव, मनीष कोरम, जितेंद्र, वीके कृष्णा, कृष्णा श्रीवास, उमा शंकर कश्यप, डॉक्टर सीताराम श्रीवास, सीता राम कश्यप, पवन सिंह ठाकुर, राजा राम देवी, रवि बघेल, लाला, काशी प्रसाद दुबे, पंडित रामेश्वर दुबे, विजय कोराम, दिल हरण, सुरेश पोर्ते, संत कुमार, शिव कुमार, जितेंद्र कश्यप, संतराम कश्यप, अरुण चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। ग्राम वासियों के वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण होने पर गांव में अपार हर का वातावरण है। लोगों ने इस कार्य को स्वीकृत कराने हेतु क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!