कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और वह आज भी यही कर रही है : मोदी

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की नीति ‘गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ’ की रही है। अजमेर के पास कायड़ विश्राम स्थली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनसभा में कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी माना था कि कांग्रेस सरकार 100 पैसे भेजती है तो उसमें से 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे… कांग्रेस, हर योजना में 85 प्रतिशत कमीशन खाने वाली पार्टी है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भाजपा सरकार के नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन, गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज दुनिया के बड़े विशेषज्ञ ये बोल रहे हैं कि भारत अति गरीबी को समाप्त करने के बहुत निकट है। ये बदलाव आया कैसे? इसका जवाब है – सबका साथ-सबका विकास। इसका जवाब है – वंचितों को वरीयता।’ उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और वह आज भी यही कर रही है। ये कांग्रेस ही है जो चार दशक तक ‘वन पेंशन वन रैंक’ के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही।’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!