June 1, 2023
कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और वह आज भी यही कर रही है : मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भाजपा सरकार के नौ साल देशवासियों की सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज दुनिया के बड़े विशेषज्ञ ये बोल रहे हैं कि भारत अति गरीबी को समाप्त करने के बहुत निकट है। ये बदलाव आया कैसे? इसका जवाब है – सबका साथ-सबका विकास। इसका जवाब है – वंचितों को वरीयता।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को सिर्फ झूठ बोलना आता है और वह आज भी यही कर रही है। ये कांग्रेस ही है जो चार दशक तक ‘वन पेंशन वन रैंक’ के नाम पर हमारे पूर्व सैनिकों से विश्वासघात करती रही।’