May 5, 2024

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के आदेश के बाद ऑनलाइन धोखाधड़ी में फेसबुक इंडिया के खिलाफ FIR दर्ज


जम्मू. जम्मू – कश्मीर उच्च न्यायालय ने एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में फेसबुक इंडिया, भारत में इसके प्रमुख और छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पिछले साल सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर दिए गए विज्ञापन के जरिए उससे 20,000 रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई। कर्ज दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई.

विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट के आदेश को किया रद्द
न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर ने 17 फरवरी को दिए एक आदेश में कहा कि पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ के प्रभारी प्राथमिकी दर्ज करेंगे और साइबर अपराध से निपटने वाली संबंधित इकाई इस मामले की जांच करेगी. याचिकाकर्ता विवेक सागर के वकील दीपक शर्मा द्वारा दायर याचिका पर अदालत ने यह आदेश जारी किया. उच्च न्यायालय ने इस मामले में विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट के दो सितंबर 2020 को दिए उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आरोपी द्वारा संज्ञेय अपराध किया पाए जाने पर ही प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुंभ : शाही स्नान पर किसी को नहीं मिलेगी VIP Entry, आम भक्तों की तरह मिलेगा प्रवेश
Next post Google पिक्सेल स्मार्टफोन पर कैसे इंस्‍टॉल करें Android 12, जानिए आसान तरीका
error: Content is protected !!